नागदा। सावन के दूसरे सोमवार को नगर की पहली कावड़ यात्रा भीकमपुर वृद्ध महाकालेश्वर के लिए रवाना हुई। विगत 5 दिनों से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिमंत्रित किए गए सवा लाख रुद्राक्ष का भी वितरण किया गया। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ली।
मां भुवनेश्वरी समिति ने सोमवार को गर्वनमेंट कॉलोनी स्थित मंदिर से कावड़ यात्रा निकाली जो भीकमपुर जाकर समाप्त होगी। यात्रा में भजनों पर नृत्य करते हुए कावड़ यात्री शामिल हुए। यात्रा में पाँच दिनों से अभिमंत्रित की जा रही रुद्राक्ष का शिवलिंग भी शामिल किया गया। शहर में वृद्ध महाकाल पर महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सुल्तानसिंह शेखावत, आलोट विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय, विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, हिंदू जागरण मंच के प्रांताध्यक्ष भेरुलाल टांक सहित गणमान्य शामिल थे। नगर पालिका अध्यक्ष संतोष गेहलोत ने मंच लगाकर स्वागत किया। समिति के रामसिंह शेखावत व मोतीसिंह शेखावत ने बताया सुबह 7 से भीकमपुर वृद्ध महाकालेश्वर मंदिर पर रुद्राक्ष वितरण शुरू कर दिया था। शाम 5 बजे तक यह क्रम चला जिसमें लगभग 70 हजार श्रद्धालु रुद्राक्ष लेने पहुँचे। इसके साथ ही भंडारे में लगभग 15 से 18 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसादी का लाभ लिया।