डेस्क। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने शाही अंदाज में 9 दिसंबर को शादी कर ली है। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बरवाड़ा में 700 साल पुराने किले सिक्स सेंसेस फोर्ट में केवल 150 मेहमानों और परिवार के लोगों के बीच इस शादी को संपन्न किया गया। इस शादी से जितने विक्की खुश नजर आ रहे थे, उतने ही उनके भाई सनी की खुशी भी देखते ही बन रही थी।
सनी और कटरीना दोनों अच्छे दोस्त हैं। यहां तक की सनी के जन्मदिन के मौके पर कटरीना ने सोशल मीडिया पर उनके लिए खास मैसेज लिखा था कि वह उनके लिए क्या मायने रखते हैं। अब जब कटरीना कौशल परिवार की बहू बन गई हैं, उनके देवर ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक खास मैसेज लिखा है।
देवर ने कहा परजाई
विक्की के छोटे भाई सनी ने विक्की और कटरीना की शादी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- आज दिल में एक और जगह बन गई, फैमिली में स्वागत है परजाई जी। इस खूबसूरत कपल को ढेर सारा प्यार और जिंदगीभर ढेर सारी खुशियां मिले। दरअसल, विक्की पंजाबी परिवार से हैं, ऐसे में वहां भाभी को परजाई कहा जाता है।
View this post on Instagram
विक्की कटरीना की शादी की तस्वीरें दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। जिसके साथ ही विक्की और कटरीना ने लिखा-हमारे दिलों में सिर्फ प्यार है, जो हमें इस पल तक ले आई है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम एक साथ इस नई जर्नी की शुरुआत कर रहे हैं।
View this post on Instagram
नहीं जाएंगे हनीमून पर
कटरीना कैफ अपनी शादी पर लाल सुर्ख जोड़े में तो विक्की कौशल क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना और विक्की शादी के तुरंत बाद हनीमून के लिए नहीं जाएंगे। दरअसल, दोनों अपनी शूटिंग में व्यस्त रहने वाले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved