img-fluid

इंडियन आउटफिट लुक में बेहद खूबसूरत दिखी कटरीना, विकी कौशल के साथ मनाया पहला करवा चौथ

October 14, 2022

मुंबई। करवा चौथ (karva chauth) को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरें सुबह से छाई हुई हैं। कई सेलिब्रिटी कपल के लिए यह पहला करवा चौथ है। उनमें से कटरीना कैफ और विकी कौशल (Katrina Kaif and Vicky Kaushal) भी हैं। इस खास मौके पर पूरा परिवार एक साथ जुटा। विकी कौशल के माता-पिता भी उनके साथ थे। कटरीना ने कई तस्वीरें शेयर की हैं और करवा चौथ सेलिब्रेशन (karva chauth celebration) की झलक दिखाई है। विकी और कटरीना बालकनी पर खड़े हैं। उनके पीछे निकला चांद देखा जा सकता है। दोनों ने तस्वीरों के साथ सभी को त्योहार की बधाई दी।



बेहद खूबसूरत दिखीं कटरीना
कटरीना ने चार फोटोज पोस्ट कीं। पहली फोटो में विकी सेल्फी ले रहे हैं उनके साथ कटरीना खड़ी हैं। दूसरी फोटो में विकी के माता-पिता भी हैं। तीसरी फोटो में कपल पोज दे रहा है। आखिरी फोटो में कटरीना पूजा की थाली पकड़ी है और सिर झुकाए हुए हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा- ‘पहला करवा चौथ।‘

इंडियन आउटफिट में कपल
लुक्स की बात करें तो कटरीना ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है जिस पर गोल्डन वर्क है। इसके साथ उन्होंने लाइट प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया। उन्होंने हाथों में चूड़ा और गले में मंगलसूत्र पहना है। साथ ही सिंदूर लगाया है।

फैन्स लुक्स की कर रहे तारीफ
कटरीना के इस पोस्ट पर मिनी माथुर ने लिखा- ‘बहुत ही प्यारी।‘ एक्ट्रेस शरवरी ने हार्ट का इमोजी बनाया। कटरीना के एक फैन ने लिखा, ‘पहले करवा चौथ की बधाई हो।‘ एक ने कहा, ‘भारतीय अटायर में आप और भी खूबसूरत लगती हैं।‘

पाइपलाइन में कई फिल्में
कटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ ‘मैरी क्रिसमस’ है। इसके अलावा उनके पास ‘टाइगर 3’ और ‘जी ले जरा’ है। विकी की आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’, ‘गोविंदा नाम तेरा’, ‘ग्रेट इंडियन फैमिली’ और लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म है जिसका नाम तय नहीं है।

Share:

करवाचौथ के दिन ही पत्नि ने पति को सरेआम बाजार में पीटा, पूरा मामला जान रह जाओगे हैरान

Fri Oct 14 , 2022
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में करवाचौथ (karva chauth) के दिन शादीशुदा शख्स प्रेमिका को शॉपिंग करवा रहा था. इस दौरान उसकी पत्नी ने देख लिया तो उसका पारा चढ़ गया. इसके बाद महिला ने अपने परिजन को बुलाकर पति और उसकी प्रेमिका को सरेआम बाजार (public market) में पीट दिया. बाजार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved