img-fluid

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में कटरीना कैफ का लुक

March 04, 2024

जामनगर (jamnagar)। अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन (Anant-Radhika’s pre-wedding function) में देश-दुनिया के कई दिग्‍गज शामिल हो रहे हैं। जिसमें बॉलीबुड से लेकर हॉलीबुड के कलाकार (Artists from Bollywood to Hollywood) भी नजर आ रहे हैं।

एलिगेंट कटरीना कैफ ने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के आखिरी दिन अपने लुक से जमकर लाइमलाइट लूटी, इस दौरान कटरीना का ट्रेडिशनल स्टाइल बेहद रॉयल था। कटरीना ने अपने इस लुक की कुछ तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कीं, तो आइए आपको दिखाते हैं ये फोटोज।

इन तस्वीरों में कटरीना कैफ ऑफ व्हाइट लहंगा और फुल स्लीव डीप नेक ब्लाउज में हुस्न की मल्लिका लग रहीं हैं, जिसके साथ कैट ने मैचिंग ट्रांसपेरेंट दुपट्टा भी कैरी किया है।



कटरीना कैफ का देसी अवतार
हसबैंड विकी कौशल के साथ पोज देते हुए कटरीना कैफ काफी प्यारी लग रहीं हैं, विकी ब्लैक एंड सिल्वर शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं।

पति विकी कौशल संग कटरीना कैफ
विकी-कटरीना की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस – क्यूटेस्ट कपल, क्यूटनेस ओवरलोडेड, रॉयल, स्टनर, कैटी का लहंगा, सो हॉट और किंग क्वीन जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।
कटरीना कैफ ने अपने इस लुक को इयररिंग्स, रिंग्स और एक हार के साथ एक्सेसराइज किया, जिसमें वो किसी रानी से कम नहीं लग रहीं हैं। कटरीना कैफ का ये लुक किसी भी वेडिंग और फंक्शन के लिए एक दम परफेक्ट है, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।

Share:

Sourav Ganguly: 'दादा' ने क्यों की थी विराट कोहली की कप्तानी से छुट्टी, हुआ बहुत बड़ा खुलासा

Mon Mar 4 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli ) विराट कोहली दुनिया के सर्वोत्तम खिलाड़ियों (best players)में से एक हैं और भारतीय टीम के कप्तान(Indian team captain) के रूप में भी काफी बढ़िया साबित हुए थे. 2022 में कोहली ने टेस्ट और टी20 (Kohli test and t20)टीम की कप्तानी छोड़ (leave the captaincy)दी थी, तभी से ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved