• img-fluid

    Bigg Boss 15: कटरीना कैफ ने लगाई सलमान खान की क्लास, कहा-शूट पर अक्सर आते हैं लेट, दी ये सजा

  • October 31, 2021

    डेस्क। टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस में आए दिन कोई न कोई ट्विस्ट देखने के मिल रहा है। इसके साथ ही हर वीकेंड के वार पर कभी फटकार तो कभी धमाल दर्शकों को गुदगुदा रहा है। शो के एपिसोड में कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को प्रमोट करने पहुंचे हैं। शो में कटरीना अपने दोस्त सलमान खान के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं, यहां तक की कटरीना ने सलमान खान की क्लास भी लगा दी।

    वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ और सलमान खान टेबल के आमने-सामने बैठे हुए हैं जिसके बाद दोनों के बीच हंसी मजाक शुरू हो जाता है। यहां तक की कटरीना कैफ ने सलमान से कहा कि हम पुलिस है तो हमें पुलिस का काम भी करना चाहिए। इसके बाद उन्होंने सलमान को उनके कुछ गुनाह गिनवाएंगी। साथ ही उन्हें जुर्म के लिए मंच पर सजा भी दी गई।

    सलमान को दी सजा
    शो के दौरान कैटरीना कैफ रोहित शेट्टी से कहते हुए भी नजर आईं कि ‘सलमान खान शूट पर अक्सर हमेशा लेट आते हैं। कटरीना की बात सुनकर सलमान कहते हैं ‘कबूल है’, जिसके बाद कैटरीना सलमान को गाना गाने के लिए कहती हैं। सलमान ‘ओ मेरे दिल के चैन, चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिए।’ गाना  गाने के साथ ही फनी डांस भी करने लगते हैं।


    कटरीना की आंखो में देखते रह गए सलमान
    सलमान के फनी डांस को देखकर कैटरीना और रोहित अपनी हंसी नहीं रोक पाते। शो में हर विकेंड पर सलमान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं वहीं इस बार कटरीना ने सलमान की जमकर क्लास लगाई है। गेम में कटरीना कहती हैं कि सलमान हमेशा कोरियोग्राफर के बताइए स्टेप की जगह खुद की स्टेप्स करते हैं। इस पर सलमान अपना गुनाह को कबूल कर लेते हैं। जिसके बाद कटरीना उनकी आंखों में आंखें डाल कर 30 सेकंड तक देखकर उनकी तारीफ करने को कहती हैं। सलमान कटरीना की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि आपके लिए 30 सेकंड से भी कम है।

    एक हाथ से किया पुश-अप्स
    आखिर में कटरीना कहती हैं कि सलमान शूटिंग के दौरान सेट पर पर वर्कआउट करते हैं। इस इल्जाम को सलमान स्वीकार नहीं करते क्योंकि यह काफी साल पुरानी बात है। लेकिन इसके बाद भी कटरीना सलमान को सजा देते हुए एक हाथ से पुश अप करने को कहती हैं। सलमान सजा को स्वीकारते हैं और मंच पर पुश अप्स करते हैं।

    दीवाली पर रिलीज होगी सूर्यवंशी
    कटरीना और रोहित शोट्टी अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को प्रमोट करने लिए बिग बॉस गए थे। फिल्म दिवाली के मौके पर थियेटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म में कैटरीना और अक्षय कुमार के साथ ही अजय देवगन, रणवीर सिंह, गुलशन ग्रोवर, जावेद जाफरी, जैकी श्रॉफ और निकितिन धीर भी नजर आएंगे। फिल्म दीवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।

    Share:

    अमेरिका में शॉपिंग मॉल उड़ाने की साजिश रच रहा ISIS, हाई अलर्ट पर पुलिस

    Sun Oct 31 , 2021
    वाशिंगटन। हाल ही में अमेरिकी (American) राज्य इदाहो स्थित बोइस शहर में गत सोमवार को हुई बड़ी वारदात के बाद इस समय पुलिस हाई अलर्ट पर है, क्‍योंकि यहां एक शॉपिंग मॉल के अंदर एक हमलावर ने गोलीबारी (An attacker opened fire inside the shopping mall) कर दी थी जिसमें दो लोगों की मौत हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved