img-fluid

एक फिल्‍म का करोड़ो लेती है कैटरीना कैफ मगर रहती किराए की घर में है, जानें क्‍यों

November 17, 2021

मुंबई। कैटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त जबरदस्त कमाई कर रही है. कैट इस समय बॉलीवुड (Bollywood) की टॉप हीरोइनों में से एक हैं. उन्होंने यह मुकाम सालों की मेहनत से हासिल की है. उनके स्टारडम के आगे बॉलीवुड के कई हीरो (Bollywood Hero) भी फीके नजर आते हैं. कैटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) ने अबतक के अपने फिल्मी करियर में अधिकतर बड़े निर्माताओं के साथ ही काम किया है. कैटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) एक फिल्म के लिए करोड़ो रुपए रुपये करती हैं. आप उनके नेट वर्थ को जानकर यकीनन दंग रह जाएंगे.



साल 2003 में कटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) ने फिल्म ‘बूम’ (Film Boom ) से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में, उन्होंने बेहद ग्लैमरस सीन्स (glamorous scenes) दिए थे, मगर फिर भी यह फिल्म बॉक्स पर फ्लॉप रही. साल 2004 में आई फिल्म ‘सरकार’ से उन्होंने साबित किया कि वो सिर्फ ग्लैमरस सीन्स(glamorous scenes) के लिए ही नहीं बनी हैं, बल्कि वो बेहतरीन एक्टिंग भी कर सकती हैं. अबतक वो 40 के करीब फिल्में कर चुकी हैं, जिनमें कई फिल्में सुपर डूपर हिट रही हैं. खबरों के मुताबिक, इस समय कटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) एक फिल्म के लिए तकरीबन 11 करोड़ रुपये फीस के तौर पर वसुलती हैं.
फिल्मों के लिए तो कटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) करोड़ों रुपये लेती ही हैं, साथ ही वो विज्ञापनों से भी कमाई करती हैं. बताया जाता है कि कटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) किसी एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए 6 से 7 करोड़ रुपये लेती हैं. इस वक्त उनका नेट वर्थ है 224 करोड़ रुपये.
जो भी मुंबई में रहता है, उसका सपना होता है कि उसका अपना एक घर मायानगरी में हो. कटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) , करोड़ों में कमाती हैं मगर अब भी वो रहती हैं किराये के घर में. कैट इसके लिए हर महीने लाखों रुपये रेंट देती हैं.
पिछले कुछ वक्त से ऐसी चर्चा चल रही है कि कैटरीना कैफ जल्द ही एक्टर विक्की कौशल के साथ अपना घर बसाने वाली हैं. उम्मीद की जा रही है कि साल के अंत तक कैटरीना कैफ, विक्की की दुल्हन बन जाएंगी. फैंस बड़ी बेसब्री के साथ इनकी शादी की तारीख की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.

Share:

महाराष्ट्रः मुस्लिम इलाकों में corona Vaccine को लेकर हिचक, सलमान खान की मदद लेगी सरकार

Wed Nov 17 , 2021
जालना। देशभर में कोरोना रोकथाम (corona prevention) के लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) तेजी से आगे बढ़ रहा है और 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन (Vaccine) डोज लगाई जा चुकी हैं। इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा है कि मुस्लिम बहुल इलाकों (Muslim Dominated Areas) में अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved