• img-fluid

    शादी होते ही Katrina Kaif ने Salman Khan को दिखाए नखरे? जानिए क्या है पूरा मामला

  • December 22, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) अपनी शादी और हनीमून निपटाने के बाद अपने-अपने काम पर वापिस लौट चुके हैं। विकी कौशल जहां अपनी निर्देशक मेघना गुलजार फिल्म ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग में बिजी हो गए तो, वहीं कटरीना भी अपनी शूटिंग के मूव कर चुकी हैं।

    पहले खबरें रही हैं कि कैट पहले सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3′(Tiger 3)की शूटिंग करेंगी। हालांकि ऐसा नहीं है। अटकलों की मानें तो कटरीना, सलमान के साथ नहीं बल्कि सबसे डायरेक्टर श्रीराम राघवन (Sriram Raghvan) की फिल्म को शूटिंग पूरा करने का फैसला किया है।

    इमरान हाशमी होंने विलेन
    याद दिला दें कि टाइगर 3, टाइगर सीरीज की तीसरी किश्त है। इससे पहले इस सीरीज की दो फिल्में ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ थीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। जबसे सलमान ने अपने इस फिल्म की घोषणा किया है तबसे फैंस इसके इंतजार में बैठे हुए हैं। फिल्म में एक बार फिर से सलमान और कटरीना की जोड़ी देखने को मिलेगी। वहीं इस बार फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) विलेन के किरदार में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो होगा।


    पहले फिल्म मेरी क्रिस्मस की शूटिंग करेंगी
    अब करते हैं कटरीना की फिल्म शूटिंग शुरू करने की तो, इस बारें में ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कटरीना एक दो दिन में या इसी सप्ताह श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मेरी क्रिस्मस’ (Merry Christmas)की शूटिंग शुरू कर देंगी। रिपोर्ट में कहा गया है इस फिल्म की शूटिंग मुबंई में एक स्टूडियों की जाएगी, जिसके लिए कटरीना राजी हो गई हैं क्योंकि इसके अभी उन्हें शहर के बाहर जाना नहीं पड़ेगा। इस फिल्म में वह विजय सेतुपति के अपोजिट नजर आएंगी। हालांकि इस बारें अभी तक एक्ट्रेस की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।

    दिल्ली में होगी शूटिंग
    रिपोर्ट के अनुसार, कैट, टाइगर -3 की शूटिंग से पहले इस फिल्म की शूटिंग निपटा कर अपनी हवाई उड़ान भरेंगी। इससे पहले कैट, सलमान के साथ फिल्म की शूटिंग रूस, तुर्की, ऑस्ट्रिया और मुंबई में कर चुकी है। अब मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) द्वारा निर्देशित इस स्पाई थ्रिलर फिल्म के शूटिंग का अंतिम चरण बाकि है। कहा जा रहा है फिल्म की बाकि शूटिंग राजधानी दिल्ली में शूट किया जाएगा।

    Share:

    इंदौर की कान्ह नदी की अशुद्धि देखने उज्जैन के साधु-संत पहुंचे

    Wed Dec 22 , 2021
    प्रशासन और निगम के अधिकारी ट्रीटमेंट प्लांट की जानकारी भी देंगे… क्षिप्रा में मिल रहे गंदे पानी के चलते संत समुदाय नाराज… इंदौर कलेक्टर जांच के आदेश दे चुके हैं इंदौर। कान्ह नदी (Kanh River) का पानी क्षिप्रा (shipra) में मिलता है, लेकिन पिछले दिनों अशुद्ध पानी मिलने के कारण क्षिप्रा का पानी भी गंदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved