• img-fluid

    बॉलीवुड की ‘भगोड़ी दुल्हन’ हैं Katrina Kaif, एक नहीं चार फिल्मों में छोड़कर भागी हैं शादी का मंडप

  • July 16, 2021

    नई दिल्ली: कटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. साल 2003 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं कटरीना कैफ ने ढेरों किरदार निभाए हैं. हालांकि एक किरदार जो अब कॉमन-सा हो गया है वह है दुल्हन का. कटरीना कैफ ने कई फिल्मों में ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जिसकी शादी होने वाली है. और अक्सर यह देखने को मिला है कि कटरीना कैफ फिल्मों में अपनी शादी से मंडप को छोड़कर भाग जाती हैं.

    आइए आपको इन फिल्मों के बारे में बताएं-

    अजब प्रेम की गजब कहानी : फिल्म में कटरीना कैफ का किरदार जेनी अपने बॉयफ्रेंड से शादी (Shadi) करने जा रही होती है. हालांकि अंत में उसे समझ आता है कि वह प्रेम यानी रणबीर कपूर (Ranveer Kapoor) से प्यार करती है. ऐसे में जेनी अपनी शादी से भाग जाती है.

    नमस्ते लंदन : फिल्म नमस्ते लंदन (Namaste London) में कटरीना का वेडिंग लुक जबरदस्त था. हालांकि वह फिल्म में अपनी शादी को छोड़कर अपने पहले से पति रहे अक्षय कुमार के पास भाग जाती हैं.


    सिंह इज किंग : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ कटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक बार फिर इस फिल्म में नजर आई थीं. फिल्म में कटरीना की शादी उनके मंगेतर रणवीर शोरे से हो रही होती है. हालांकि उन्हें समझ आता है कि अक्षय उनका असली प्यार हैं. ऐसे में कटरीना शादी छोड़, अक्षय के साथ हो लेती हैं.

    पार्टनर : फिल्म पार्टनर (Partner) में बहुत मेहनत करके सलमान खान (Salman Khan), गोविंदा (Govinda) और कटरीना के दिलों के तार जोड़ते हैं. हालांकि कटरीना के अमीर पिता को उनकी शादी ऊंचे घराने में करवानी होती है. ऐसे में कटरीना की शादी में उन्हें भगाने गोविंदा, सलमान खान और लारा दत्ता पहुंचते हैं और कामयाब भी हो जाते हैं.

    इसके अलावा कटरीना कैफ मैंने प्यार क्यों किया और मेरे ब्रदर की दुल्हन में भी अपनी शादी के बीच से जा चुकी हैं. जाहिर है कि कटरीना कैफ बॉलीवुड की अल्टीमेट रनअवे ब्राइड हैं.

    Share:

    ब्रिटेन में जल्द ही प्रोसेस्ड मीठे व नमकीन खाद्य पदार्थों पर शुगर टैक्स लगाने की तैयारी

    Fri Jul 16 , 2021
      नई दिल्ली। ब्रिटेन (Britain) में एक खाद्य पदार्थों पर नए तरीके का टैक्स (Tax) लगाने जा रहा है। अब ब्रिटेन (Britain) में जल्द ही प्रोसेस्ड मीठे (processed sweets) व नमकीन खाद्य पदार्थों पर शुगर टैक्स (sugar tax) लगाने की तैयारी है। पीएम बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) द्वारा नियुक्त खाद्य विशेषज्ञ व कारोबारी हेनरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved