तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह हाथ में क्रिकेट का बल्ला लिए हुए दिखाई दे रही है। इस तस्वीर को साझा कर कैटरीना ने लिखा-‘क्रिकेट की याद सता रही है। इसे खेलने के लिए मैं हमेशा तैयार रहती हूं चाहे क्रिकेट की यूनिफॉर्म पहनी हो या नहीं।’
कैटरीना कैफ की इस तस्वीर से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें क्रिकेट खेलना काफी पसंद है। सोशल मीडिया पर कैटरीना की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज भी कैटरीना की इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कैटरीना कैफ लॉकडाउन के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज को कोरोना की वजह से टाल दी गई। कोरोना महामारी के कारण देश में सिनेमाघर बंद है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के अलावा कैटरीना कैफ अभिनेता ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म ‘फोनभूत’ में मुख्य भूमिका में नजर आएगी।