डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। भाईजान एक ओर इंडस्ट्री में तमाम सितारों की मदद करते नजर आते हैं। तो वहीं उनकी दुश्मनी भी काफी चर्चाओं में रहती है। दबंग खान कई सितारों से भिड़ते देखे जा चुके हैं। हालांकि, आगे चलकर उन्होंने कुछ से समझौता कर लिया तो कुछ से वह आज भी बात करना तक मुनासिब नहीं समझते हैं। इसी बीच सलमान ने जॉन अब्राहम को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया है।
खबरों की मानें तो एक डांस टूर पर सलमान खान का जॉन अब्राहम से झगड़ा हो गया था। इसी को लेकर एक थ्रोबैक इंटरव्यू में, सलमान खान ने कबूल किया कि कटरीना कैफ को फिल्म ‘साया’ से हटाने के बाद उन्हें जॉन अब्राहम से समस्या है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके द्वारा हटाए जाने के बाद कैटरीना तीन दिनों तक रोई थीं। इतना ही नहीं, एक्टर ने यह भी कहा कि कटरीना के पास जॉन को हटाने का मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
सलमान ने कहा, ‘मुझे कटरीना का वह विजुअल याद है कि वह फिल्म कर रही थीं जिसके लिए बाद में उन्हें तारा शर्मा ने रिप्लेस कर दिया था और कैटरीना रो रही थीं कि ‘मेरा पूरा करियर बर्बाद हो गया।’ मुझे तीन दिन तक वह झेलना पड़ा। हालांकि, सलमान को लगा कि कटरीना इस देश के सबसे बड़े सितारों में से एक बन जाएंगी।’
सलमान ने साफ किया कि उन्होंने उस वक्त कटरीना से कहा था कि एक दिन वह अपने इस वाक्ये पर हंसेंगी। न्यूयॉर्क फिल्म में जॉन को रिप्लेस नहीं करने के कटरीना के फैसले के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा, ‘फिल्म बड़ी हिट हुई। मेरे और कटरीना दोनों के बडप्पन की वजह से जॉन अब्राहम को बड़ी हिट मिली।’
हालांकि, बाद में जॉन अब्राहम ने सफाई दी कि उन्होंने कटरीना को नहीं हटाया। एक्टर ने कहा, ‘मैं खुद इंडस्ट्री में नया था, मैंने कभी किसी भी एक्ट्रेस को किसी भी फिल्म से हटाने की सिफारिश नहीं की। ना ही आज के समय में मैं ऐसा कुछ करता हूं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved