मनोरंजन

करियर को लेकर शेखर सुमन बोले, कटरीना कैफ ढंग से खड़ी भी नहीं हो पाती थीं

मुंबई (Mumbai)। शेखर सुमन (Shekhar Suman) पिछले कुछ समय से वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार (Hiramandi The Diamond Bazaar) में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर छाए हुए हैं। सीरीज में भले ही उनका रोल कम था, लेकिनउतने में ही उन्होंने सबका दिल जीत लिया है। अब अध्ययन ने हाल ही में अपने करियर को लेकर बात की और इस दौरान उन्होंने कटरीना कैफ को लेकर भी ऐसी बात बताई जो आज तक किसी को नहीं पता था। उन्होंने बताया कि कैसे करियर के शुरुआत में कटरीना ढंग से खड़ी भी नहीं हो पाती थीं।

शेखर का स्ट्रगल
शेखर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने अपने करियर की शुरुआत अपनी सारी फिल्मों में हीरो बनकर की है। उसके बाद पोस्टर के साइज छोटे से छोटे होते रहे। मुझे पता हा वो कितना हर्ट करता था। अब लड़ाई है उन्हें बड़े से बड़ा बनाने की। बस यही पूरी जर्नी है।’



कटरीना को लेकर बोले
शेखर ने आगे कहा कि दूसरों की जर्ना से सीखो। कटरीना कैफ को ही देखो जब उनकी फिल्म बूम आई थी। वह ढंग से खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं, ना ही अपनी लाइन्स बोल पा रही थीं और डांस भी नहीं, लेकिन देखो अब वह कहां पहुंच गई हैं।
राजनीति और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में उनकी परफॉर्मेंस देखो। यहां तक की धूम 3 में उन्हें देखकर आप कह ही नहीं सकते यह वही लड़की थीं जो शुरू में कैसी थी। दीपिका पादुकोण ने भी काफी खूबसूत से ग्रो किया है। अनन्या पांडे को भी काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन फिर उनकी फिल्म खो गए हम कहां आई।

बता दें कि हाल ही में संजय लीला भंसाली और नेटफ्लिक्स ने हीरामंडी 2 की अनाउंसमेंट की है। पिछले महीने ही रिलीज हुई सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर काफी समय से बज था, लेकिन अब क्लीयर हो गया है कि दूसरा सीजन आ रहा है। सारी कास्ट दूसरे सीजन को लेकर एक्साइटेड है।

Share:

Next Post

पंजाब की जनता ने इस बार AAP पार्टी को किया खारिज, 3 सीटों जीतकर भगवंत मान ने बचाई लाज

Wed Jun 5 , 2024
अमृतसर (Amritsar) । पंजाब (Punjab) में 13 में से 13 सीटें जीतने का महत्वाकांक्षी रखने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को सिर्फ तीन सीटों पर जीत मिली थी। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी का यहां बंटाधार हो गया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने खुद इस चुनाव को अपनी दो […]