संतनगर। उत्तर प्रदेश से भोपाल लौट रहे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का कटनी के गुरु सिंह सभा सिक्ख समाज द्वारा भोपाल के ईदगाह हिल्स का नाम गुरुनानक साहब के नाम से किये जाने का समर्थन कर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को धन्यवाद ज्ञापन सौप कर आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा द्वारा ईदगाह हिल्स का नाम परिवर्तन के लिए मौर्चा खोल रखा है। गुरुनानक साहिब के नाम परिवर्तन की मुहिम को देश भर से समर्थन मिल रहा है। कटनी में शर्मा ने बताया कि 500 साल पहले भोपाल के गुरुनानक टेकरी पर गुरुनानक साहिब का पदार्पण हुआ था उनके चरणरज की वजह से वहाँ संपन्नता है। इसलिए टेकरी को गुरुनानक साहिब के नाम से पहचाना जाए। शर्मा लगातार इसके लिए संघर्ष कर रहे है वह बहुत जल्द सिक्ख समाज की भावनाओ एवं मांग से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराएंगे। सोनू खुराना, जसप्रीत लाम्बा, रविन्द्र खालसा, दारा सिंह, लक्की खालसा, रवि गंगवानी, सन्नी टिटकारा सहित अन्य उपस्थित रहे ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved