कटनी। जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र (Sleemanabad Police Station Area) के धरवारा गांव निवासी सेल्समैन शिवशंकर दुबे (Salesman Shivshankar Dubey) के घर पर आय से अधिक संपत्ति कमाने के संदेह पर जबलपुर लोकायुक्त पुलिस (Jabalpur Lokayukta Police) की टीम ने मंगलवार को छापेमार कार्रवाई की है। 9 घंटे चली जांच के बाद सेल्समैन के घर से लगभग 1 करोड़ 63 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति होने की जानकारी मिली है।
जबलपुर लोकयुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि सेल्समैन शिवशंकर दुबे आदिम जाति सेवा सहकारी समिति धरवारा अंतर्गत सरसवाही समिति में पदस्थ है। जिनके घर पर आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच पड़ताल की गई है। लगभग 1 करोड़ 63 लाख की चल-अचल संपत्ति सेल्समैन के पास मिली है।
इसमें 1 लाख 27 हजार 660 रुपये नकद, 65 लाख रुपये कीमती दो मकान, 8 लाख की बीमा पॉलसी, 26 लाख 59 हजार 550 रुपये की जमीन की रजिस्ट्री, 1 लाख 31 हजार 826 रुपये के आभूषण, 6 लाख रुपये की एक दुकान, 15 लाख कीमत का घर व अन्य सामग्री, 40 लाख की लागत का निर्माणाधीन वेयर हाउस मिला है।
मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई के दौरान लोकयुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, कमल उइके, भूपेंद्र दीवान, मंजू किरण किरकी, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, लक्ष्मी रजक, गोविंद राजपूत, जुवेद खान, अमित मंडल, विजय विष्ट, अतुल कुरराम, जीत सिंह, सुरेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved