कटनी । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले (Katni district) में कांग्रेस (Congress) के दिवंगत दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया (statue of madhavrao scindia) की प्रतिमा को आपत्तिजनक तरीके से हटाए जाने के बाद NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने अपने दो अधिकारियों समेत कुल चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इस घटना का एक वीडियो शनिवार को वायरल होने के बाद NHAI ने यह कार्रवाई की।
वायरल वीडियो में सिंधिया की प्रतिमा को गले में फंदा डालकर उसे पोकलेन मशीन की मदद से हटाते हुए देखा जा सकता है। जिसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस संबंध में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था। दिवंगत माधवराव सिंधिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़कर सत्तारूढ़ भाजपा का दामन थाम लिया था।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) कटनी के परियोजना निदेशक आनंद प्रसाद ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘हमने दो कर्मचारियों टीम लीडर राजेश कुमार नेमा और सहायक पुल इंजीनियर दीपक सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही निर्माण कंपनी के इंजीनियर मनोज वर्मा और आशीष सिंह परिहार को भी निलंबित किया गया है।’
प्रसाद ने बताया कि NHAI के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं। उन्होंने एक बयान में बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 का हिस्सा कटनी बायपास को दो लेन से बढ़ाकर चार लेन का किया जा रहा है।
प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 कटनी-बायपास मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसमें चाका जंक्शन का विकास कार्य प्रस्तावित है। यहीं पर स्व. माधव राव सिंधिया की मूर्ति पहले से स्थापित थी।
विकास कार्य के लिये प्रतिमा को स्थानांतरित करने के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति प्राप्त कर नए चिन्हित स्थान पर स्थापित की जानी थी। निर्माणकर्ता एजेंसी द्वारा बगैर अनुमति के प्रतिमा स्थानांतरण की जानकारी प्राप्त होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की गई है।
कटनी बायपास मार्ग पर स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के आपत्तिजनक स्थानांतरण पर, NHAI के परियोजना निदेशक ने जिम्मेदार सीनियर इंजीनियर सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया है।बाद में सिंधिया जी की प्रतिमा सम्मान से स्थापित की गई @VistaarNews pic.twitter.com/Q3BONgP2ST
— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) November 16, 2024
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved