• img-fluid

    कठुआ की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर मिली सुरंग, पाकिस्तान ने आतंकियों की घुसपैठ के लिए खोदी सुरंग

  • January 13, 2021

    कठुआ । कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के इरादे से खोदी गई एक और सुरंग मिली है। पाकिस्तान की सीमा से लगी इस सुरंग की खोज सतर्क बीएसएफ जवानों ने की है। इसके बाद जवानों ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

    पाकिस्तान आतंकवाद को जम्मू कश्मीर में बढ़ावा देने का हर संभव कोशिश कर रहा है। चाहे वह सीमा पार से गोलीबारी करके आतंकियों को घुसपैठ कराना हो या फिर आतंकियों को हर तरह से मदद के लिए पैसे व हथियार मुहैया कराने की बात हो। भारत के सतर्क सुरक्षाबल पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम बनाते आ रहे हैं। बुधवार को बीएसएफ के जवान रोजाना की तरह हीरानगर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर रहे थे तभी उन्हें बोबिया क्षेत्र में आतंकियों की घुसपैठ के लिए खोदी गई सुरंग का पता चला। सुरंग देखते ही सतर्क जवानों ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। माना जा रहा है कि इस सुरंग के जरिए आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ कर आए हैं।

    बोबियां तथा इसके साथ लगते क्षेत्रों में बीएसएफ ने सीआरपीएफ तथा पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और इस दौरान लोगों की से भी पूछताछ की जा रही है।

    Share:

    17 जनवरी से होने वाले पोलियो टीकाकरण दिवस स्थगित

    Wed Jan 13 , 2021
    नई दिल्ली । देश में जहां 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होना है, वहीं 17 जनवरी से शुरू होने वाले पोलियो टीकाकरण अभियान को स्थगित कर दिया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस अभियान को आगे के लिए स्थगित कर दिया है। हालांकि इस बारे में कोई कारण नहीं बताया गया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved