• img-fluid

    Kathua Attack : जम्मू-कश्मीर : सर्जिकल ऑपरेशन के लिए जंगल में उतरे पैरा कमांडो

  • July 11, 2024

    जम्मू। भारतीय सेना (Indian Army) का अपने पांच साथियों के बलिदान का बदला लेने के लिए जिला कठुआ (Kathua) के बिलावर के बदनोता में तलाशी अभियान तेजी से जारी है। गुरुवार को जिला पुलिस लाइन कठुआ में जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) डीजीपी आरआर स्वैन (DGP RR Swain), पंजाब के डीजीपी सहित सेना और खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) के आला अधिकारी बैठक करने के लिए पहुंचे हैं।


    सूत्रों का कहना है कि एजेंसियां आपस में समन्वय मजबूत करने के लिए यह बैठक कर रही हैं। आतंकी हमलों को रोकने और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर आज कठुआ में मंथन होगा। इस बैठक के बाद एक रिपोर्ट गृह और रक्षा मंत्रालय को भेजी जाएगी।

    उधर, पुलिस ने ट्रैक्टर चालक समेत 23 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सर्जिकल ऑपरेशन के लिए सेना के पैरा कमांडो जंगल में उतारे हैं। चॉपर और ड्रोन की मदद भी ली जा रही है।

    इससे पहले बुधवार को पश्चिमी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार खटयार भी मछेड़ी पहुंचे और घटना स्थल व अभियान का जायजा लिया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के सफाये के लिए बुधवार को तीसरे दिन भी बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया। खराब मौसम और भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद सुरक्षाबल जुटे रहे।

    वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार कठुआ के साथ ही उधमपुर और डोडा जिले की सीमा से लगते जंगलों को भी खंगाला जा रहा है। सेना के वरिष्ठ अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। सूत्रों के अनुसार बुधवार को उस ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक से भी पूछताछ की गई, जो हमले के वक्त सैन्य काफिले के ठीक आगे चल रहा था।

    बता दें कि बदनोता में आतंकियों की ओर से ग्रेनेड से किए गए हमले के बाद अंधाधुंध गोलियां बरसाई गई थीं जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। इसके साथ ही डोडा में भी मुठभेड़ के बाद घने जंगलों को दूसरे दिन भी खंगाला गया।

    Share:

    NEET UG मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट में 18 जुलाई को होगी सुनवाई

    Thu Jul 11 , 2024
    नई दिल्ली। NEET UG मामले की सुनवाई गुरुवार को टल गई है। कोर्ट (Court) ने जानकारी दी कि इस मामले की सुनवाई अब 18 जुलाई (July 18) को होगी। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज अहम सुनवाई होने वाली थी। क्या नीट यूजी 2024 परीक्षा रद्द (Cancelled) की जाएगी और फिर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved