मथुरा (Mathura.)। विश्व विख्यात कथा प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य (World famous story speaker Aniruddhacharya) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाला पत्र किसी अज्ञात व्यक्ति ने भेजा है। इससे पहले भी कथावाचक ने पुलिस (Mathura police) को कई बार उसके मोबाइल (Mobile) पर धमकी (Threat) मिलने की सूचना दी है। कथावाचक की शिकायत को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
खबरों के अनुसार महाराष्ट्र के किसी आतंकी संगठन की ओर से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद आश्रम के संचालकों में हड़कंप है। आश्रम संचालकों के द्वारा वृंदावन कोतवाली में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इधर पुलिस ने आश्रम के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं, जिससे कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है।
पत्र में लिखा गया है कि मध्यप्रदेश में कथा के दौरान हम घटना को अंजाम देंगे और जिसमें तुम्हारे साथ 40 से 50 लोगों की मौत होगी तो पूरे देश में तुम्हारी बदनामी हो जाएगी। धमकी भरे पत्र में आगाह किया गया है कि अगर पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया तो अंजाम ठीक नही होगा।
इस संबंध में आश्रम के कर्मचार रोहित तिवारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। रोहित तिवारी ने बताया कि अनिरुद्धाचार्य महाराज इस समय इंदौर में हैं और वहां उनकी कथा चल रही है। कथा प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। एलआईयू और खुफिया एजेंसी भी जांच कर रही हैं। -प्रवीण मलिक, सीओ सदर।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved