• img-fluid

    24 करोड़ की लागत से तैयार होगा कटंगा Flyover

  • January 02, 2023

    • शहर को नए साल में मिलेगा एक और फ्लाईओवर, यातायात का दबाब होगा कम, ग्वारीघाट जाना होगा आसान

    जबलपुर। कटंगा चौराहे पर प्रस्तावित फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर ठेका प्रक्रिया और कंपनी से करार छह माह पहले हो गया था। लेकिन इसके भूमिपूजन की तिथि बार-बार टल रही थी। अब इसके भूमिपूजन की तारीख लोक निर्माण सेतु विभाग ने तय कर दी है और कल 3 जनवरी को इसका भूमि पूजन किया जाएगा। विशेष बात यह है कि इस फ्लाईओवर के निर्माण की अवधि शर्त के अनुसार 18 माह है लेकिन विभाग का दावा है कि इसको जनवरी से 2023 के अंतिम माह दिसंबर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। 24 करोड़ की राशि से कैण्ट एरिया से नर्मदा रोड की ओर यह पलाईओवर 546 मीटर की लंबाई में यानी आधा किलोमीटर से लंबा इसको बनाया जाना है। सेतु विभाग के ईई नरेन्द्र शर्मा के अनुसार इसके भूमिपूजन के साथ सॉइल टेस्टिंग और फिर डिजाइन पर वर्क होने के साथ बनना आरंभ होगा। इसको एक साल में हर हाल में बना दिया जाएगा।



    ट्रैफिक का दबाव होगा कम
    अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कटंगा में 24 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले फ्लाईओवर निर्माण के बाद आमजन को ट्रैफिक की परेशानी से राहत मिलेगी। जानकारी हो कि यहां ट्रैफिक का दबाव शाम के समय ज्यादा होता है। कैंट एरिया से नर्मद रोड पर चार पहिया वाहन ज्यादा होते है। शाम के निकल पाना कठिन होता है। इस फ्लाईओवर के बनते ही बतायात का दबाव कम होगा और क्षेत्र में ट्रैफिक पूरी तरह से सहज हो जाएगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फ्लाई ओवर के लिए किसी भी जमीन का अधिग्रहण नहीं होना है। साथ ही नीचे जहां इसके पिलर और संरचना का निर्माण होना है वहां कब्जे भी अलग नहीं किये जाने हैं। पूरा हिस्सा खाली है। जिससे नीचे निर्माण प्रक्रिया जल्द अपनाई जाएगी और इसको तय सीमा के पहले निर्मित कर दिया जाएगा।

    Share:

    व्यापारी को धमकाने घर में फोड़े बम

    Mon Jan 2 , 2023
    जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत संजय नगर में कल रात एक सीमेंट कारोबारी के घर के सामने अज्ञात तत्व ने पटाखा बम फोड़कर डराने धमकाने का प्रयास किया। धारा 286 का मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। अधारताल पुलिस ने बताया कि संजय नगर कमेटी हाल निवासी अजय कनौजिया किरन ट्रेडर्स के नाम से रेत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved