भोपाल। कस्तूरबा नगर स्थित कौशल विकास कार्यालय के ताले बदमाशों ने चटका दिए। कार्यलय की ओर से अक्षय जैन ने पुलिस को दी गई अपनी सूचना में बताया कि कार्यालय में 7 और 8 अगस्त के की बीच चोरी की वारदात हुई। कल सोमवार को जब द तर खुला तो कार्यालय के मेन डोर का ताला टूटा हुआ था। द तर के एक कमरे में रखे क प्यूटर की हार्ड डिस्क,पेन ड्राइव व सीसीटीवी कैमरे गायब थे। बदमाश सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved