• img-fluid

    कसरावद पुलिस ने पकड़े 24 लाख रुपये के नकली नोट

  • November 03, 2021

    खरगोन। जिले के कसरावद थाना पुलिस (kasrawad police station) ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को नकली नोटों (counterfeit notes) के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से 24 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये गए हैं।

    थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बुधवार को बताया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो लोग स्विफ्ट डीजायर कार मे कसरावद तरफ आ रहे हैं, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हरसिद्ध कालोनी के सामने वाहन चेकिंग लगाई गई। कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक सफेद रंग की डीजायर कार न. GJ 06 BT 0804 आई, जिसे रोककर पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें वाहन चालक ने अपना नाम अजहर (30) पुत्र रसुल मिया निवासी 302 इस्मा काम्पलेक्स तादलजा बस स्टेण्ड के सामने तादलजा थाना जे.पी. रोड बडोदरा गुजरात एवं पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद सलीम (49) पुत्र मोहम्मद उमर पनागर निवासी 203 इस्मा काम्पलेक्स तादलजा बस स्टेण्ड के सामने तादलजा थाना जे.पी. रोड बडोदरा गुजरात का होना बताया।



    कार की तलाशी ली गई, जिसमें बैग मिला। उसे खोलकर देखने पर उसमे 2000 रुपये की नोटों की 12 गड्डियां मिली, जिन्हें सूक्ष्मता से चेक करते उच्च गुणवत्ता के नकली नोट होना प्रतीत हुए। भारी मात्रा मे नकली नोट मिलने पर दोनों व्यक्तियों को थाने में लाकर पूछताछ करने पर सलीम ने बताया कि वह नकली नोट बाजार में खपाने के लिए गुजरात से कसरावद तरफ आया था। आरोपितों के उक्त कृत्य पर उनके विरुद्ध थाना कसरावद पर अपराध क्र 625/21 पर धारा 489 बी, 489 सी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

     

    Share:

    पूर्वोत्तर उपचुनावों में भाजपा की जीत मणिपुर में कांग्रेस की संभावनाओं पर डाल सकती है असर

    Wed Nov 3 , 2021
    नई दिल्ली। 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly elections 2022) में कांग्रेस की संभावनाएं (Congress prospects) प्रभावित हो सकती हैं (May be affected), क्योंकि भाजपा और उसके सहयोगियों ने उत्तर पूर्व उपचुनावों में जोरदार जीत हासिल की (BJP win in NE bypolls) है। बता दें कि उपचुनाव के परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved