बिग बॉस 14’ कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह ( Kashmirira shah) लगातार सोशल मीडिया पर आए दिन खुद की हॉट फोटोज पोस्ट कर रही हैं। यही वजह है कि एक्ट्रेस कश्मीरा शाह अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। जबसे उन्होंने वजन घटाया है, वह बिकिनी फोटोशूट करा रही हैं। फैन्स संग इन फोटोज को शेयर कर रही हैं। 49 साल की एक्ट्रेस पर फैन्स फिदा हो रहे हैं। ननद आरती सिंह भी उनके लुक की दीवानी हो रही हैं। कश्मीरा शाह ने खुद की पिंक बिकिनी में एक फोटो पोस्ट की है, जिसके साथ वह हेल्दी लाइफस्टाइल और नए साल 2021 में प्रवेश करने की बात कर रही हैं।
View this post on Instagram
कश्मीरा शाह ( Kashmirira shah) ने ब्लू सैटिन शर्ट के साथ अंदर पिंक बिकिनी पहनी हुई है। वह शर्ट के सभी बटन खोलकर बेड पर बैठी पोज देती नजर आ रही हैं। कश्मीरा लिखती हैं, “साल के आखिरी हफ्ते में नया लुक रिवील कर रही हूं। उम्मीद करती हूं कि नया साल 2021 सभी के लिए अच्छा रहे। सभी को हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए प्रेरित करती हूं। प्यार हमेशा।” इसके साथ ही कश्मीरा शाह ने पति कृष्णा अभिषेक को भी टैग किया है।
ननद आरती सिंह ने भी कश्मीरा शाह ( Kashmirira shah) की फोटो पर कॉमेंट करते हुए “हॉटनेस” लिखा है। इसके अलावा उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है। कश्मीरा शाह कुछ समय से लोगों को फिट रहने की प्रेरणा देती आ रही हैं। हाल ही में कश्मीरा ‘बिग बॉस 14’ में एक चैलेंजर के रूप में नजर आई थीं, जिन्होंने पुराने कंटेस्टेंट्स को टक्कर दी थी। कश्मीरा शाह का कहना था कि उनका एविक्शन गलत रहा, क्योंकि अभिनव शुक्ला उनकी जगह एविक्ट होना डिजर्व करते थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved