– बीती रात रही मौसम की दूसरी सबसे सर्द रात… 24 घंटे में 5 डिग्री से ज्यादा गिरा पारा
– इससे पहले 7 दिसंबर की रात को पारा पहुंचा था 10.1 डिग्री पर
– साल के अंत तक तापमान 7 डिग्री तक जाने का अनुमान
इंदौर। शहर के मौसम (weather) ने कल एक बार फिर करवट बदली। सर्दियों (winter) में गर्मी (summer) के अहसास के बीच से शहर में आ रही कश्मीरी हवाओं (kashmiri winds) के चलते कल रात पारा 5 डिग्री से ज्यादा गिरा और 10 डिग्री के करीब पहुंच गया। इससे बीती रात मौसम की दूसरी सबसे सर्द रात बन गई। मौसम विभाग (meteorological department) का अनुमान है कि अगले कुछ दिन तापमान (temperature) ऐसा ही रहेगा और साल के अंत तक तापमान 7 डिग्री तक जा सकता है।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र (weather center) के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री रहा, जो सामान्य था, लेकिन परसो की अपेक्षा 2.6 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रहा, जो सामान्य था, लेकिन परसो रात की अपेक्षा 5.1 डिग्री कम था। यानी 24 घंटों में रात के तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है। मौसम वैज्ञानिकों (meteorologists) ने बताया कि कल से हवाओं की अधिकतम गति 15 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई और इनकी दिशा उत्तरी और उत्तरी-पश्चिमी थी। दो दिन पहले कश्मीर सहित उत्तर भारत के अन्य क्षेत्रों से टकराए पश्चिमी विक्षोभ के कारण वहां बर्फबारी हो रही है, वहीं हवाओं का रुख उत्तरी होने के कारण वहां से ठंडी हवाएं इंदौर की ओर आने से इंदौर के तापमान में भारी गिरावट आई है। आज रात पारा और गिर सकता है, वहीं कल से इसमें थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद इंदौरियों को सर्दी का अहसास होगा।
7 दिसंबर की रात 10.1 डिग्री पर पहुंचा था पारा
कल रात से पहले 7 दिसंबर की रात को न्यूनतम तापमान 101. डिग्री रिकार्ड किया गया था, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान था। इसके बाद कल रात दर्ज तापमान सीजन का दूसरा सबसे कम तापमान है। हालांकि यह पिछले सालों में दर्ज दिसंबर के सबसे कम तापमान में कहीं ज्यादा है। इसके अलावा इस सीजन में पूरे समय तापमान 11 डिग्री के ऊपर ही रहा है।
अफगानिस्तान का विक्षोभ और गिराएगा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक अभी अफगानिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ है, जो कम दबाव के क्षेत्र के रूप में है। यह अगले दो दिनों में कश्मीर से टकराएगा। इससे वहां बर्फबारी के साथ ठंड और बढ़ेगी। इसका असर 28-29 दिसंबर से इंदौर में भी नजर आएगा और अनुमान है कि साल के अंतिम दिनों में तापमान 7 डिग्री के नीचे भी जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved