नई दिल्ली। तीन साल पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में धारा 370 हटाकर विशेष राज्य (Special State) का दर्जा छीनने और दो भाग कर केन्द्र शासित प्रदेश बनाने के चौंकाने वाले फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को लेकर एक बार फिर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। बैठक में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को फिर राज्य का दर्जा दिए जाने की संभावना है। बैठक में कश्मीरी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा राज्य को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं। केन्द्र सरकार ने सभी प्रमुख दलों के अलावा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मौजूद राजनीतिक दलों को भी बैठक की सूचना दी है।
घाटी के नेताओं ने दिखाई नरमी
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के प्रमुख दल नेकां, पीडीपी और गुपकार समूह से जुड़े दलों ने राज्य में होने वाली बैठक पर नरम रुख अख्तियार किया। उन्होंने कहा कि हम बैठक का स्वागत करते हैं। राजनीतिक दलों का कहना है कि हमें बैठक की जानकारी है, लेकिन औपचारिक न्योता अब तक नहीं मिला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved