श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) के परगोची गांव में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय (Muslim community) के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। उन्होंने बुजुर्ग पंडित महिला (elderly pundit lady) का अंतिम संस्कार (Funeral) किया और अर्थी को कंधा दिया।
चुन्नी लाल कन्ना की पत्नी 75 वर्षीय चुन्नी देवी का लंबी बीमारी के बाद वीरवार की रात को निधन हो गया। निधन की सूचना पर इलाके के लोग मौके पर पहुंच गए।
मुस्लिम समुदाय के लोग रात भर शोक संतप्त परिवार के साथ रहे और अंतिम संस्कार के लिए सुबह लकड़ी की व्यवस्था भी की। यही नहीं अर्थी को कंधा देकर श्मशान घाट ले गए। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि हिंदू हमारे भाई हैं।
उनके सुख दुख में शामिल होना हमारा धर्म है। हम पिछले कई साल से साथ रहते आए हैं। आपसी भाईचारे में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved