img-fluid

कश्मीर हमारा है… जम्मू कश्मीर विधानसभा में बवाल के बीच अमित शाह का जवाब

November 08, 2024

मुंबई: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) विधानसभा (Assembly) में धारा 370 बहाल करने को लेकर बवाल मचा हुआ है. उमर अबदुल्ला (Omar Abdullah) की सरकार धारा 370 (Section 370) को बहाल करने पर अड़ी हुई है. वहीं BJP ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में अबदुल्ला की सरकार द्वारा लाए गए प्रस्ताव को फाड़ दिया. इसके बाद बवाल मचा हुआ है. इस बवाल पर अब गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का जवाब आया है. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Elections) को लेकर दिए गए एक भाषण में कहा है कि कश्मीर हमारा है.


अमित शाह ने आगे कहा, ’20 तारिख को पूरे महाराष्ट्र में मतदान होना है, और आप लोगों को इसमें निर्णायक भूमिका लेनी है. मैं डेढ़ महीने पहले महाराष्ट्र का दौरा कर रहा था. हर जगह एक ही बात है… लोग कह रहे हैं कि महायुती की सरकार बनानी है. केंद्र में भाजपा की सरकार है. राज्य में NDA की सरकार बना दीजिए, ये दोनों मिलकर महाराष्ट्र को नंबर 1 राज्य बनाने का काम करेंगे.’

संबोधन में कहा, ‘500 साल से प्रभु श्रीराम टेंट में बैठे थें. कांग्रेस पार्टी राम मंदिर को अटका रही थी, लटका रही थी… मोदी जी आए, और 5 साल में ही उन्होंने भूमिपूजन भी किया, कंसट्रक्शन भी किया, और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी. हमने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी बनाया, और सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है, इसको कोई नहीं रोक सकता.’

Share:

स्टार भारत के शो '10:29 की आख़िरी दस्तक' की अभिनेत्री शांभवी सिंह ने साझा की छठ पूजा से जुड़ी पुरानी यादें !

Fri Nov 8 , 2024
छठ पूजा, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में पूरी आस्था के साथ मनाया जाने वाला त्योहार है जो हमें प्रकृति, हमारे प्रियजनों और परमात्मा के साथ जुड़ने का मौका देता है। इसी बीच स्टार भारत के शो ’10:29 की आख़िरी दस्तक’ में प्रीति का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शांभवी सिंह के लिए भी छठ पूजा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved