img-fluid

कश्मीर पाकिस्तान-सीमा के करीब इसलिए आई समस्या, फिर गुजरात-राजस्थान में क्यों नहीं पनपा आतंकवाद: अमित शाह

  • January 03, 2025

    नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गुरुवार को कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि कश्मीर (Kashmir) पाकिस्तान की सीमा (Close to Pakistan border) के करीब है, इसलिए यहां समस्या आई। उन्होंने सवाल किया, ‘‘लेकिन गुजरात (Gujarat.) भी पाकिस्तान की सीमा के करीब है। राजस्थान (Rajasthan) भी पाकिस्तान की सीमा के करीब है। वहां आतंकवाद क्यों नहीं पनपा?’’ इस दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीर का नाम हिंदू धर्म के पूजनीय ऋषि कश्यप के नाम पर रखा गया हो। उन्होंने यह बात दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘जम्मू-कश्मीर एंड लद्दाख थ्रू द एजेस’ नामक पुस्तक के विमोचन के दौरान कही। शाह ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि कश्मीर को कश्यप की भूमि कहा जाता है। यह संभव है कि कश्मीर का नाम ऋषि कश्यप के नाम पर पड़ा हो।”


    अमित शाह ने कहा, “हर चर्चा में इतिहासकारों को कोसने का काम न करें। उनको जो करना था, वो कर दिया। हमें अब कौन रोक सकता है। देश स्वतंत्र हुआ है और देश में ऐसा शासन है जो देश के विचारों से चलता है। अब हमारा काम है कि हम इतिहास को प्रमाणों और तथ्यों के साथ संकलित करें।” अमित शाह ने किताब का उदाहरण देते हुए चरक, सुश्रुत जैसे तमाम विद्वानों और महापुरुषों का नाम लिया और बताया कि कैसे इन्होंने कश्मीर के इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

    उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं कि कश्मीर को (ऋषि) कश्यप की भूमि भी कहा जाता है। हो सकता है कि इनके नाम से ही कश्मीर का नाम पड़ा हो।” अमित शाह ने कश्मीर से बौद्ध धर्म का संबंध भी बताया। उन्होंने कहा कि सम्राट कनिष्क के समय में बौद्ध धर्म की चतुर्थ काउंसिल कश्मीर में ही संपन्न की गई थी जहां अनेक प्रकार के नवाचारों को स्थान दिया गया था। बौद्ध धर्म की चौथी संगीति, 72 ईस्वी में कश्मीर के कुंडलवन में आयोजित की गई थी।

    शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और केंद्र सरकार कश्मीर की सांस्कृतिक गरिमा को पुनर्स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा, “भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां सांस्कृतिक सीमाएं हैं, भौगोलिक नहीं।” उन्होंने शंकराचार्य, सिल्क रूट और हेमिश मठ का जिक्र करते हुए कहा कि यह दर्शाते हैं कि कश्मीर भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि लद्दाख में मंदिरों के विध्वंस और कश्मीर में संस्कृत के इस्तेमाल का उल्लेख भारतीय संस्कृति के साथ कश्मीर के “अटूट संबंध” को दर्शाता है।

    Share:

    Delhi : संजय सिंह और उनकी पत्नी के वोटर लिस्ट में तीन जगह नाम, बीजेपी ने लगाया आरोप

    Fri Jan 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली चुनावों (Delhi Elections) से पहले संजय सिंह और उनकी पत्नी के वोटर लिस्ट में नाम लेकर रार छिड़ गई है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह और उनकी पत्नी का एक से तीन जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम है। अब इस मामले को लेकर भगवा पार्टी ऐक्शन मोड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved