img-fluid

कश्मीरः टारगेट किलिंग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में, डोभाल से की मुलाकात

June 02, 2022

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah) ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) से मुलाकात की और कश्मीर में टारगेट किलिंग (Target Killing in Kashmir) की हालिया घटनाओं पर चर्चा की. केंद्रीय राज्य मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय डॉ जितेंद्र सिंह (Dr Jitendra Singh) भी बैठक में शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक बैठक अभी भी जारी है. कश्‍‍‍‍‍मीर के हालातों पर गृहमंत्री जानकारी ले रहे हैं. इधर कश्‍मीर में गुरुवार को भी एक हिंदू कर्मचारी की हत्‍या आतंकवादियों ने कर दी है. कश्‍मीर में टारगेट कि‍लिंग से दुखी और घबराए हिंदू कर्मचारियों ने सामूहिक पलायन की चेतावनी दी थी।


यह बैठक ऐसे दिन हुई है जब जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीन दिनों में घाटी में हिंदुओं पर दूसरे लक्षित हमले में राजस्थान के एक बैंक प्रबंधक की आतंकवादी ने गोली मारकर हत्या कर दी. इलाक़ाही देहाती बैंक की अरेह शाखा में घुसकर आतंकवादी ने बैंक मैनेजर विजय कुमार को गोली मार दी. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हत्यारा शाखा में घुसता है, गोली चलाता है और भाग जाता है।

घायल विजय कुमार को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तब उन्होंने अंतिम सांस ली. इससे पहले भी हिंदू महिला टीचर रजनी बाला को गोली मार दी गई थी. पिछले महीने बडगाम में मजिस्ट्रेट कार्यालय के अंदर एक कश्मीरी पंडित राहुल भट की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से समुदाय के सदस्य विरोध कर रहे हैं।

हालांकि कश्‍मीर प्रशासन ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए कहा था कि सभी हिंदू कर्मचारियों को जिला मुख्‍यालय पर तैनाती दी जाएगी और उनकी सुरक्षा के इंतजाम होंगे. उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने भी इस संबंध में मीटिंग बुलाई थी. इस बैठक में फैसला लिया गया है कि सभी हिंदू समुदाय के सभी कर्मचारियों को जिला मुख्‍यालयों में ट्रांसफर किया जाएगा।

Share:

ड्रग गिरोह का भंडाफोड़, चेन्नई से 1 करोड़ मूल्य की ड्रग्स जब्त

Thu Jun 2 , 2022
चेन्नई । तमिलनाडु पुलिस (Tamilnadu Police) ने एक ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ कर (Drug Gang Busted) चेन्नई से (From Chennai) 1 करोड़ मूल्य की ड्रग्स (Drugs Worth 1 Crore) जब्त की (Seized) । बुधवार को गिरफ्तार किए गए ड्रग गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि गिरोह के जाल अन्य देशों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved