मुंबई। कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah ) ने एक बार फिर गोविंदा(Govinda) की पत्नी सुनीता अहूजा(Sunita Ahuja) पर निशाना साधा हैl दरअसल कश्मीरा शाह (Kashmera Shah ) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अपने बच्चों के साथ शनिवार को मुंबई में नजर आएl इस अवसर पर पैपराजी ने उनसे गोविंदा (Govinda) के बारे में पूछा, तब उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी हैl
कश्मीरा शाह (Kashmera Shah ) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को मुंबई में शनिवार को बेटों के साथ देखा गयाl इस अवसर पर पपराजी ने कश्मीरा शाह से कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच चल रही लड़ाई के बारे में पूछ लियाl तब कश्मीरा शाह ने सुनीता अहूजा पर निशाना साधा हैl
कश्मीरा शाह ने कहा, ‘गोविंदा जी बहुत अच्छे कलाकार हैl मैं एक अभिनेता के तौर पर उन्हें पसंद करती हूंl इसके अलावा मैं किसी और को नहीं जानतीl मैं मैनेजर्स के बारे में बात नहीं करतीl’ गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की पत्नियों के बीच 2016 से विवाद चल रहा हैl सुनीता अहूजा को एक बार लगा था कि कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने गोविंदा का मजाक उड़ाया है कि वह पैसों के लिए काम करते हैंl वहीं कश्मीरा ने सुनीता पर आरोप लगाया कि जब उनके बेटे बीमार हुए तो वह दोनों देखने नहीं आए थेl कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में द कपिल शर्मा शो में गोविंदा और सुनीता के सामने शो में परफॉर्म करने से मना कर दिया थाl सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह कृष्णा अभिषेक का चेहरा दुबारा नहीं देखना चाहतेl एक इंटरव्यू में सुनीता अहूजा ने कहा था कि वह गोविंदा का काम देखती हैl इसपर कश्मीरा शाह ने अब कहा है कि वह मैनेजर से बात नहीं करतीl गोविंदा फिल्म अभिनेता हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वहीं कृष्णा अभिषेक कॉमेडियन हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की जाती हैl वह द कपिल शर्मा शो में सपना की भूमिका निभाते हैl