img-fluid

गोविंदा की पत्नी पर फिर भड़की Kashmera Shah, कही ये बात

October 17, 2021

मुंबई। कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah ) ने एक बार फिर गोविंदा(Govinda) की पत्नी सुनीता अहूजा(Sunita Ahuja) पर निशाना साधा हैl दरअसल कश्मीरा शाह (Kashmera Shah ) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अपने बच्चों के साथ शनिवार को मुंबई में नजर आएl इस अवसर पर पैपराजी ने उनसे गोविंदा (Govinda) के बारे में पूछा, तब उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी हैl
कश्मीरा शाह (Kashmera Shah ) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को मुंबई में शनिवार को बेटों के साथ देखा गयाl इस अवसर पर पपराजी ने कश्मीरा शाह से कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच चल रही लड़ाई के बारे में पूछ लियाl तब कश्मीरा शाह ने सुनीता अहूजा पर निशाना साधा हैl



कश्मीरा शाह ने कहा, ‘गोविंदा जी बहुत अच्छे कलाकार हैl मैं एक अभिनेता के तौर पर उन्हें पसंद करती हूंl इसके अलावा मैं किसी और को नहीं जानतीl मैं मैनेजर्स के बारे में बात नहीं करतीl’ गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की पत्नियों के बीच 2016 से विवाद चल रहा हैl सुनीता अहूजा को एक बार लगा था कि कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने गोविंदा का मजाक उड़ाया है कि वह पैसों के लिए काम करते हैंl वहीं कश्मीरा ने सुनीता पर आरोप लगाया कि जब उनके बेटे बीमार हुए तो वह दोनों देखने नहीं आए थेl
कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में द कपिल शर्मा शो में गोविंदा और सुनीता के सामने शो में परफॉर्म करने से मना कर दिया थाl सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह कृष्णा अभिषेक का चेहरा दुबारा नहीं देखना चाहतेl एक इंटरव्यू में सुनीता अहूजा ने कहा था कि वह गोविंदा का काम देखती हैl इसपर कश्मीरा शाह ने अब कहा है कि वह मैनेजर से बात नहीं करतीl गोविंदा फिल्म अभिनेता हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वहीं कृष्णा अभिषेक कॉमेडियन हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की जाती हैl वह द कपिल शर्मा शो में सपना की भूमिका निभाते हैl

Share:

दुनिया की 40 प्रतिशत आबादी नहीं उठा सकती स्वस्थ भोजन का खर्च: संयुक्त राष्ट्र महासचिव

Sun Oct 17 , 2021
न्यूयार्क। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस(United Nations Secretary-General Antonio Guterres) ने शनिवार को विश्व खाद्य दिवस (world Food Day) के अवसर पर स्थायी खाद्य प्रणालियों की दिशा में किए गए सकारात्मक बदलाव को सराहा है। एक वीडियो संदेश में एंटोनियो गुटेरस(Antonio Guterres) ने कहा कि विश्व खाद्य दिवस दुनिया में न केवल प्रत्येक व्यक्ति को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved