नागदा। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए लाखाखेड़ी के कंजर मि_ूसिंह द्वारा अपने संरक्षणकर्ताओं के नामों का खुलासा किया था। इसके बाद पुलिस इन नामों की तफ्तीश में जुड़ गई थी, इसमें कसारी निवासी भंवर पिता बगदीराम दांगी का भी नाम सामने आया, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार देर शाम पुलिस टीम ने गांव कसारी में दबिश देकर भंवरसिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसके पास से 4 बाइक भी बरामद की है। टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंजरों को संरक्षण देने वाला भंवरसिंह उसके गांव स्थित घर में ही छुपा हुआ है। जिस पर मौके पर पहुंची नागदा पुलिस की टीम ने भंवर सिंह को धरदबोचा।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चुराई है बाइक
टीआई ने बताया भंवर सिंह ने कंजर जानकीलाल, गोविंद व मि_ू के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक चोरी सहित अन्य वारदातों को अंजाम दिया है। यह बाइक के फरवरी से मई के बीच चुराई गई है। इनमें 24 फरवरी को जूना नागदा से, 16 अप्रैल को पालिया रोड से, 1 मई को सुनील नगर से व ग्राम नायन से 3 अप्रैल को चुराई है। मंगलवार को पुलिस इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी। ताकि अन्य वारदातों का खुलासा होने के साथ इसके साथ ही कंजरों का भी पता चल सके। ज्ञात रहे कंजर मि_ू सिंह व संरक्षणकर्ता खजूरिया निवासी पदमसिंह को जेल भेज चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved