उज्जैन (Ujjain) । कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर पड़ने वाले जिस करवा चौथ व्रत (karwa chauth 2023) में महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना रखते हुए निर्जला व्रत रखती हैं, वह इस साल बेहद शुभ संयोग में पड़ने जा रहा है. इस साल करवा चौथ व्रत 1 नवंबर 2023 को रखा जाएगा
ज्योतिषविदों के अनुसार इस साल करवा चौथ (karwa chauth) के दिन देवगुरु बृहस्पति, बुध और शनि अपनी-अपनी राशि में विराजमान रहेंगे, जिससे इस व्रत के माध्यम से सुहागिनों को सुख, समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद सरलता से प्राप्त होगा. आइए ग्रहों की शुभ स्थिति के बीच मनाए जाने वाले करवा चौथ पर्व में सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिलाने वाली पूजा का सरल उपाय जानते हैं.
धन-धान्य पाने का अचूक उपाय
यदि आप इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और बहुत परिश्रम और प्रयास के बाद भी आपकी धन से जुड़ी दिक्कतें नहीं दूर हो रही हैं तो आप इस बार करवा चौथ व्रत वाले दिन भगवान गणेश की विशेष रूप से घी-गुड़ का भोग लगाकर पूजा करें और अगले दिन उस गुड़ को किसी गोमाता को खिला दें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक दिक्कतें दूर और धन-धान्य की प्राप्ति होती है.
प्रेम और विश्वास बढ़ाने का उपाय
यदि आपके पति आप पर ध्यान नहीं देते हैं या फिर पति-पत्नी के बीच आपसी विश्वास की कमी है और एक दूसरे पर शक करते हैं तो इस समस्या से पार पाने के लिए इस करवा चौथ पर गणपति को दूर्वा और गुड़ से बनी 21 गोलियां चढ़ाएं. इस उपाय को करने पर आपको अपने दांपत्य जीवन में चमत्कारिक बदलाव देखने को मिलेगा. मान्यता है कि करवा चौथ पर गणपति की पूजा से जुड़े इस सरल उपाय को करते ही पति-पत्नी के बीच आपसी विश्वास बढ़ता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved