दिल्ली। करूर वैश्य बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि रमेश बाबू को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
करूर वैश्य बैंक ने आज कहा कि 20 जुलाई को हुई बैंक प्रबंधन की एक बैठक में निदेशक मंडल ने रमेश बाबू को एक अतिरिक्त निदेशक के रूप में चुना है और उन्हें तीन साल के लिए बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है। बैंक ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्वीकृत नियम और शर्तों के अनुसार रमेश बाबू का कार्यकाल उनके कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल के लिए होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved