• img-fluid

    शाहरूख की ‘पठान’ के क्रेज के चलते कार्तिक की ‘शहजादा’ की रिलीज डेट आगे बढ़ी

  • January 31, 2023

    -10 फरवरी की जगह अब 17 फरवरी को होगी रिलीज
    शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के क्रेज और कलेक्शन को देखते हुए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की शहजादा को अब आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। पहले ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, अब 17 फरवरी को रिलीज होगी।

    शहजादा के प्रोड्यूसर ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि ये फैसला वे पठान के सम्मान में ले रहे हैं। उनकी शहजादा (Shahjada) अब एक हफ्ते आगे रिलीज की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पठान के बाद शहजादा ही इस साल की दूसरी बड़ी इंटरटेनमेंट फिल्म है। इसके अलावा 3 फरवरी को दो फिल्में रिलीज हो रही हैं। एक तो हंसल मेहता (Hansal Mehta) की फराज और दूसरी अनुराग कश्यप की ऑलमोस्ट प्यार विद डी जे मोहब्बत, जो कि कोई बड़े बजट की फिल्म नहीं है।


    उल्लेखनीय है कि पठान ने जिस तरह की ओपनिंग ली है और बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। शहजादा अगर 10 फरवरी को रिलीज की जाती, तो फिल्म को उतना फायदा नहीं मिलता। अब फरवरी के दूसरे सप्ताह तक पठान (Pathan)का क्रेज थोड़ा कम हो जाएगा, तो ऐसे में शहजादा रिलीज से कार्तिक और फिल्म निर्माता दोनों को फायदा होगा।

    इंदौर आए कार्तिक ने कहा था, भूल भूलैया जितना प्यार ही देना
    हाल ही में शहजादा के प्रमोशन के लिए इंदौर (Indore) आए कार्तिक ने यहां के फैन्स से कहा था कि जितना प्यार यहां से उनकी दूसरी फिल्मों को मिला था, उतना ही शहजादा को भी देना। रोहित धवन (Rohit Dhavan) की डायरेक्टेड इस फिल्म में कार्तिक और कृति के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर हैं। सभी अहम रोल निभा रहे हैं। ये फिल्म कार्तिक की बतौर को-प्रोड्यूसर डेब्यू है।

    Share:

    9 दिन में हजारों वैक्सीन हो जाएगी एक्सपायर

    Tue Jan 31 , 2023
    इन्दौर (indore)। महीनों बीत जाने के बाद कोविशील्ड (Covishield) के बूस्टर डोज (booster dose) शहर को नसीब हुए। 19 झोन सहित 38 सेन्टरों पर को-वैक्सीन और कोविशील्ड (Co-Vaccine and Covishield) का प्रतिदिन टीकाकरण किया जा रहा है, लेकिन अब कोवैक्सीन की हजारों डोज पर एक्सपायरी का खतरा (risk of expiry) मंडराने लगा है। यदि दस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved