भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने समाजों केा साधना शुरू कर दिया है। ऐसे में किरार समाज बाहूल्य सीटों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान भी खासे सक्रिय हैं। खास बात यह है कि कार्तिकेय पार्टी के बैनर तले क्षेत्र में नहीं पहुंच रहे हैं। बल्कि समाज के बीच संपर्क बढ़ा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भोपाल, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में किरार बाहुल्य सीटों का दौरा किया है। कार्तिकेय सिंह चौहान ने अभी तक अधिकृत तौर पर भाजपा के मंच पर बड़े नेताओं की उपस्थिति में सभाएं करना शुरू नहीं किया है, लेकिन वे समाज के तौर पर चुनाव क्षेत्रों में पिछले 5 साल से सक्रिय है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी कार्तिकेय सिंह चौहान खासे सक्रिय रहे थे। 2020 के उपचुनाव में कार्तिकेय सिंह चौहान ने ताबड़तोड़ सभाएं की थी। हालांंकि इन संभाओं के मंच भाजपा के बैनर पोस्टरों से सजे थे, लेकिन भीड़ समाज के लोगों की थी। अब चुनाव से पहले कार्तिकेय सिंह चौहान एक बार फिर किरार समाज के बीच पहुंच रहे हैं।
बुधनी में खासे सक्रिय
कार्तिकेय सिंह चौहान बुधनी विधानसभा क्षेत्र में खासे सक्रिय रहते हैं। वे हर साल टूर्नामेंट कराते हैं। साथ ही क्षेत्र के लोगों के बीच नियमित रूप से पहुंचते हैं। साथ ही जनसंवाद भी करते हैं। लोगों की समस्याओं का निराकरण भी करवाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved