मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके साथ ही प्रशंसकों को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अब फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है, जो प्रशंसकों को उत्साहित कर देगी। अभिनेता कार्तिक आर्यन और विद्या बालन को हाल ही में ‘भूल भुलैया 3’ के पोस्टर शूट के लिए सेट पर देखा गया, जिससे इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि यह दिवाली पर रिलीज होने वाली एक बड़ी फिल्म होगी।
View this post on Instagram
प्रशंसकों का बढ़ा उत्साह
कार्तिक आर्यन और विद्या बालन को एक साथ देखकर प्रशंसकों में उत्साह बढ़ गया है, जो फिल्म के बारे में अधिक जानकारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक भूत भगाने वाले रूह बाबा की भूमिका निभाएंगे। अनीस ने फ्रेंचाइजी के दूसरे भाग का भी निर्देशन किया था।
फिल्म के कलाकार
भूल भुलैया 2 एक ब्लॉकबस्टर थी, जिसने दुनिया भर में लगभग 300 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं अब फिल्म की तीसरी किस्त के लिए बहुत उम्मीदें हैं। कार्तिक आर्यन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार हैं। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। इस फिल्म में विद्या बालन अपनी मंजुलिका की भूमिका को दोहराएंगी। भूल भुलैया 3 इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved