img-fluid

कार्तिक आर्यन को पसंद नहीं आया कॉफी विद करण में सारा का कमेंट, कही ये बात…

November 21, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) का अभी तक ‘कॉफी विद करण’ में डेब्यू नहीं हुआ है। आठ सीजन आ गए हैं लेकिन, अभी तक करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो में कार्तिक आर्यन नजर नहीं आए हैं। हालांकि, चैट शो में कार्तिक आर्यन पर बातें जरूर हुई हैं। जब पहली बार सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने पिता सैफ अली खान के साथ ‘कॉफी विद करण’ में आई थीं तब उन्होंने कार्तिक आर्यन की तारीफ की थी। वहीं जब वह आठवें सीजन में अनन्या के साथ आईं तब उन्होंने कार्तिक आर्यन संग अपने ब्रेकअप के बारे में बात की। इसी पर अब कार्तिक आर्यन का रिएक्शन आया है। पढ़िए क्या बोले अभिनेता।


कार्तिक को नहीं पसंद आई सारा की बात
‘कॉफी विद करण’ में करण जौहर ने सारा अली खान से पूछा था, ‘क्या आपके लिए अपने एक्स (कार्तिक आर्यन) के साथ दोस्ती करना आसान था?’ इस पर सारा ने कहा, ‘नहीं! बिल्कुल आसान नहीं था।’ इतना ही नहीं, सारा अली खान ने एपिसोड के दौरान कार्तिक आर्यन का नाम लिए बिना और भी बहुत सारी बातें बोलीं। ऐसे में जब कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या उन्हें सारा का यूं खुलकर रिलेशनशिप पर बात करना ठीक लगता है? तब उन्होंने कहा, ‘हम सबको अपने रिलेशन का सम्मान करना चाहिए।’

खुद का सम्मान करना चाहिए- कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन ने फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में कहा, “एक चीज जो मुझे लगती है – रिश्ता अगर दो लोगों का है तो दूसरे इंसान को भी वो बातें नहीं करनी चाहिए। हम सबको अपने रिश्ते का सम्मान करना चाहिए। मैंने कभी रिलेशनशिप पर बात नहीं की। मैं अपने साथी से भी ऐसी ही उम्मीद करता हूं। अगर चीजें काम नहीं करती हैं तो…..जब आप किसी के साथ होते हो तब आप ऐसा कभी नहीं सोचते हो कि एक दिन ये टूट जाएगा या ये खत्म हो जाएगा। आप उस समय पूरी तरह से इनवॉल्व हो जाते हो। लेकिन, जब रिश्ता टूटता है तब आपको साथ बिताए समय का सम्मान करना चाहिए।”

Share:

पहली बार एक लेस्बियन कपल ने दिया बच्‍चे को जन्‍म, जानिए क्‍या है पूरा मामला

Tue Nov 21 , 2023
लंदन (London) । यूके (UK) में पहली बार एक लेस्बियन कपल (lesbian couple) ने बच्चे (Children) को जन्म दिया है। दोनों ने मिलकर बच्चे को गर्भ में रखा और फिर बेबी बॉय को जन्म दिया। 30 साल की एस्टेफानिया और 27 साल की अजहरा ने अक्टूबर के महीने में अपने बच्चे डेरेक एलॉय का स्वागत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved