मुंबई। कार्तिक आर्यन इन दिनों हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं और वजह है फिल्म हेरा फेरी 3। चर्चा थी कि वह हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार की जगह लेने वाले हैं। लेकिन बाद में सुनील शेट्टी ने बताया था कि ऐसा कुछ नहीं है, मेकर्स कार्तिक से एक अलग रोल को लेकर बात कर रहे हैं। वहीं अब कार्तिक आर्यन अपने अपने अगले अनटाअटल्ड प्रोजेक्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं। खबर है कि कार्तिक की ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन द्वारा बनाई जाएगी और कबीर खान द्वारा निर्देशित होगी।
वैसे तो कार्तिक आर्यन ज्यादातर फिल्मों में अपने कॉमेडी और रोमांटिक किरदार के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अगली फिल्म में उनका किरदार काफी दिलचस्प होने वाला है। खबर है कि अगली फिल्म में वह बॉक्सर के किरदार में नजर आने वाले हैं। जी हां आप सही सुन रहे हैं, 31 वर्षीय अभिनेता अपनी अगली फिल्म के लिए बिल्कुल तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार्तिक इस फिल्म के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के साथ नजर आने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक इस फिल्म के लिए खूब वर्कआउट और उनके खान-पान में भी बदलाव होगा। इस दौरान वह सख्त व्यायाम का भी पालन करेंगे। कार्तिक आर्यन के लिए ये काफी चुनौती भरा रोल होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए उन्होंने ट्रेनर राहुल भट्ट के साथ राजकोट में ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है, जहां वह अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग कर रहे हैं। उन बता दें कि राहुल भट्ट ने दंगल के लिए आमिर खान को भी प्रशिक्षण दिया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। जिसमें कार्तिक एक खतरनाक डॉक्टर की भूमिका में नजर आ रहे थे। इस फिल्म में उनके साथ अलाया फर्नीचरवाला लीड रोल में नजर आने वाली हैं। कार्तिक के साथ अलाया की यह पहली फिल्म है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved