img-fluid

Kartik Aaryan ने CISF ऑफिसर के सामने जोड़े हाथ, जानिए क्या है पूरा मामला

November 15, 2021

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को एक्टिंग ही नहीं, बल्कि उनकी जिंदादिली के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वह एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर CISF ऑफिसर के सामने अपने हाथ जोड़ते हुए नजर आए. इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. आइए अब हम आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?

CISF ऑफिसर के सामने जोड़े हाथ
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) रविवार को अपनी नई कार Lamborghini से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी लग्जरी कार से उतरते नजर आते हैं. एक शख्स उनके सनग्लासेस की तारीफ करता है.


इस पर कार्तिक मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘शेड्स भी अच्छे, मेरी पेंट भी सेक्सी.’ इसके बाद वह एयरपोर्ट गेट पर पहुंचते हैं, जहां पर वह CISF जवानों से कुछ बात करते हैं. हालांकि उनकी बातें वीडियो में ठीक से सुनाई तो नहीं दे रही है, लेकिन इतना पता चल रहा है कि CISF ऑफिसर उनकी नई कार की तारीफ करते हैं और वह अपनी कार की तरफ देखकर थैंक्यू कहते हैं. इसके बाद कार्तिक CISF ऑफिसर का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं और एयरपोर्ट के अंदर चले जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सड़क किनारे खाया था चाउमीन
कुछ दिनों पहले कार्तिक (Kartik Aaryan) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने दोस्त के साथ स्नैक्स कॉर्नर पर चाउमीन का लुत्फ लेते नजर आए थे. वीडियो में देखा गया कि आर्यन फूड वैन के सामने अपनी लैंबॉर्गिनी पार्क की और इस महंगी गाड़ी के बोनट पर रखकर वह अपने दोस्त के साथ चाऊमीन खा रहे हैं. कार्तिक (Kartik Aaryan) के इस बिंदास अंदाज को बहुत पसंद किया गया.

इस दिन रिलीज होगी ‘धमाका’
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘धमाका’ (Dhamaka) को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 19 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म को राम माधवानी ने निर्देशित किया है और ये कोरियन फिल्म ‘द टेरर लाइव’ की ऑफिशियल रीमेक है. इसके अलावा कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के पास हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ है, जिसमें वह कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

Share:

17 नवंबर से इस शहर में नहीं मिलेंगी आपकी पसंदीदा शराब! जानें क्या है इसका कारण

Mon Nov 15 , 2021
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के तहत मौजूदा सरकारी शराब की 372 दुकानें 16 नवंबर तक ही वैलिड हैं. इसके बाद ये सभी बंद हो जाएंगे और 17 नवंबर से शराब की नई 849 दुकानें खुलनी है, लेकिन इस बीच आशंका जताई जा रही है कि शुरू के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved