• img-fluid

    कार्ति चिदम्बरम ने स्पेशल कोर्ट के आदेश के खिलाफ खटखटाया HC का दरवाजा

  • June 05, 2022

    नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद (Congress MP) कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) ने कथित चीनी वीजा घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा दर्ज एक मामले में निचली अदालत (Lower court) से राहत न मिलने के बाद अग्रिम जमानत के लिए शनिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) का दरवाजा खटखटाया।

    याचिका को सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए जाने की संभावना है. कार्ति ने निचली अदालत के तीन जून के उस आदेश को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया है, जिसमें उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।


    निचली अदालत ने राहत देने से किया इनकारनिचली अदालत ने कार्ति और दो अन्य को राहत देने से इनकार करते हुए कहा था कि यह अपराध बहुत गंभीर प्रकृति का है. अदालत ने अग्रिम जमानत अर्जी लंबित रहने के दौरान आरोपी को गिरफ्तारी से मिली अंतरिम सुरक्षा को भी रद्द कर दिया था. इसने जांच अधिकारी द्वारा बुलाए जाने पर जांच में शामिल होने का उन्हें निर्देश दिया है।

    ईडी ने धनशोन का मामला दर्ज किया थाईडी ने कार्ति और अन्य के खिलाफ वर्ष 2011 में 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी करने से संबंधित कथित घोटाले में धनशोधन का मामला दर्ज किया था. वीजा मामले के वक्त कार्ति के पिता पी. चिदंबरम गृह मंत्री थे।

    निचली अदालत ने कहा था कि कथित अपराधों की प्रकृति और गंभीरता, जांच का प्रारंभिक चरण और आरोपी कार्ति पी चिदंबरम और एस भास्कररमन के पिछले आपराधिक इतिहास भी उन्हें अग्रिम जमानत दिये जाने के मामले में अवरोधक बनते हैं।

    Share:

    हापुड़ः पटाखा फैक्टरी में ब्वॉयलर फटने से हुए भीषण धमाके में 12 मजदूरों की मौत, 19 घायल

    Sun Jun 5 , 2022
    हापुड़। हापुड़ (Hapur) के धौलाना (Dhaulana) में पटाखा फैक्टरी में भीषण धमाका (Massive explosion in firecracker factory) हो गया है, जिसमें 12 कामगारों की मौत (12 workers death) हो गई, जबकि 19 से अधिक घायल हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया है। मौके पर जिला स्तर के अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved