उज्जैन। एक माह का कार्तिक मेला 10 दिन के लिए बढ़ाया गया था और इसके बाद आज शाम को इसका समापन होगा। उज्जैन में परंपरागत रूप से लगने वाले कार्तिक मेले में कल भारी भीड़ थी और लोगों ने जमकर झूलों का और फूड स्टाल का आनंद लिया। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन खतरे के बीच निगम प्रशासन ने कार्तिक मेला लगाया था। 40 दिन चला यह मेला आज समाप्त हो जाएगा। कोरोना की गाइड लाइन के बीच 17 नवंबर से निगम प्रशासन ने शासन की ओर से छूट मिलने पर मेला लगाया था। मेले में सभी गतिविधियां कवि सम्मेलन खेल प्रतियोगिता मुशायरा स्थानीय कवि सम्मेलन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आदि आयोजित किए गए थे।
हर वर्ष 1 महीने यह मेला लगाया जाता है। इसके हिसाब से 17 दिसंबर को यह मेला समाप्त होना था लेकिन मेले के शुभारंभ के दिन से मेला ठीक ढंग से लग नहीं पाया था। 1 दिसंबर से मेले का स्वरूप ठीक हुआ। इसी के चलते नगर निगम ने 17 दिसंबर को मेले का समापन नहीं किया और 10 दिन बढ़ा दिए। आज हनुमान अष्टमी के अवसर पर मेला मंच पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया है और इस सुंदरकांड के आयोजन के साथ ही समापन की घोषणा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अब ओमिक्रोन संक्रमण का प्रभाव मध्य प्रदेश में बढ़ रहा है। इंदौर में कल ओमिक्रोन से संक्रमित 9 मरीज मिले हैं और उज्जैन में भी 20 केस हो गए हैं। इसी को देखते हुए आज मेला समाप्त किया जा रहा है। ताबड़तोड़ मेला आयोजित किया गया था। इसलिए इस बार व्यवस्थाएं ठीक ढंग से नहीं हो पाई थी। पूरे मेले में प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं थी, वहीं मेले में प्रवेश के मार्ग पर भी विद्युत सज्जा कम की गई थी जिससे अंधेरा छाया हुआ था। दुकानों का क्रम भी ठीक ढंग से नहीं था। इसके चलते कई दुकानें खाली रह गई थी और मेले के कुछ क्षेत्रों में अंधेरा छाया हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved