• img-fluid

    कार्तिक आर्यन ने खुद सुनाया किस्सा, जला दिए थे बहन के बाल, तो मां ने जमकर की पिटाई

  • November 16, 2024

    मुंबई। एक्टर कार्तिक आर्यन (Actor Karthik Aryan) ने अपनी अदकारी से साबित कर दिया है कि वो इंडस्ट्री के एक दमदार हीरो हैं। एक्टर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार्तिक आज लोगों के बीच जितने सफल हैं, बचपन में उतने ही शरारती थे। एक बार तो उन्हेंने अपनी बहन के बाल ही जला दिए थे। उनकी इस हरकत का खुलासा खुद एक्टर की मां ने किया है।

    हाल ही में एक इंरटव्यू में एक्टर की मां ने कहा, कार्तिक आर्यन डियोड्रेंट को चेक करना चाहते थे। कार्तिक आर्यन जानना चाहते थे कि उनका डियोड्रिंट ज्वलनशील है या फिर नहीं… ये चेक करने के लिए कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन को चुना और मोमबत्ती हाथ में थाम ली।



    ये एक्सपेरीमेंट करते समय कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन के बालों में आग लगा दी। ऐसा होते ही उसकी बहन काफी घबरा गई थी। वहीं, कुछ समय में ही कार्तिक आर्यन की मां घर पर आ गईं। घर पर आते ही मां ने कार्तिक आर्यन की अच्छे से पिटाई की थी। कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन के सिर पर पानी डाला ताकि आग को बुझाया जा सके।

    बता दें, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके यानी 1 नवंबर को पर्दे पर रिलीज हुई थी। अनीस बज्मी की निर्देशित ये फिल्म अब तक दुनियभर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।

    Share:

    सस्ता हुआ iPhone 16, iPhone 15 और 15 प्लस पर बंपर डिस्काउंट, खरीदने का शानदार मौका

    Sat Nov 16 , 2024
    नई दिल्‍ली । iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर (On Flipkart)चल रही मोबाइल्स बोनांजा सेल (Mobiles Bonanza Sale)को आप मिस नहीं कर सकते। 21 नवंबर तक चलने वाली इस धमाकेदार डील(Amazing deal) में आप लेटेस्ट iPhone 16 को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस सेल में iPhone 15 और iPhone […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved