• img-fluid

    करोंद: आंख से काजल की तरह चोरों ने उड़ाया महिला का बैग

  • October 19, 2020

    भोपाल। काजीकैम्प में रहने वाली एक महिला की आंखों के सामने एक बदमाश करोंद इलाके में उसकी बाइक पर रखा पर्स चोरी कर पंचत हो गया। महिला मासूम बेटी को संभाले हुए थी, जिससे वह बदमाश को पकड़ नहीं पाई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि वारदात का तरीका पूरी तरह से लूट जैसा था, लेकिन फ रियादी की हाथ से पर्स नहीं छीना, इसलिए पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। पर्स में महिला का सोने का चेन और स्मार्ट फोन,सोने की चेन और नकदी रखी थी। चोरी गए माल की कीमत करीब 20 हजार आंकी गई है। निशातपुरा पुलिस के अनुसार हुमिरा खान पति रफीक खान (34) काजीकैम्प में रहती हैं। कल दोपहर में पति के साथ बाइक से निशातपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां गई थीं। वापस आते समय करोंद में पति की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। पति ने सड़क किनारे बाइक खड़ी कर बॉटल में पेट्रोल लेने पास के एक पेट्रोल पर पर चला गया। महिला के साथ उसकी मासूम बच्ची भी साथ थी। बच्ची परेशान करने लगी तो महिला ने अपना पर्स कंधे से निकालकर बाइक की सीट पर रख कर पास में खड़ी होकर बच्ची को बहलाने लगी। इसी बीच एक युवक पैदल बाइक की तरफ आता हुआ दिखा। महिला कुछ समझ पाती, इसके पहले ही युवक ने बाइक की सीट पर रखा महिला का पर्स उठाया और दौड़ लगा दी। महिला बच्ची को लिए हुए थी, इसलिए उसका ज्यादा पीछा नहीं कर सकी। महिला के शोर मचाने पर आसपास के कुछ लोग भी वहां पहुंचे, लेकिन बदमाश को पकड़ नहीं सके। निशातपुरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।

    Share:

    क्राइम ब्रांच ने देर रात की जुआ फड़ पर रेड

    Mon Oct 19 , 2020
    भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने कल देर रात एयरपोर्ट रोड के पास खेत में जुआ खेल रहे बदमाशों की फ ड़ पर दबिश देकर करीब एक दर्जन जुआरियों को दबोच लिया। इतना ही नहीं पुलिस को उनके पास से 58 हजार रुपए नकद भी मिले। क्राइम ब्रांच थाने के प्रभारी राधेश्याम दांगी के मुताबिक रात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved