जबलपुर। भेडाघाट में करणी सेना ने शारुख खान की होने वाली फिल्म की शूटिंग का जमकर विरोध किया। बड़ी संख्या में करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता विरोध करने पहुंचे। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल से उनकी झड़प भी हुई। करणी सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि फिल्म पठान में आपत्तिजनक गाने से सभी में जमकर आक्रोश है। करणी सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में भेड़ाघाट में होने वाली फिल्म रिटर्न टिकिट की शूटिंग का उनके द्वारा विरोध किया जा रहा है। किसी भी हाल में शूटिंग नहीं होने दी जाएगी, जिसके लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved