पिछले चुनाव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने का दिया था आश्वासन, लोगों ने कहा-पांच साल बाद अब आई हो, वीडियो वायरल
इंदौर। महू (Mhow) में भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर (BJP candidate Usha Thakur) कल सिमरोल के पास शिवनगर में पहुंची थीं, जहां करणी सेना के लोगों ने उनका विरोध किया। सेना के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि वे पांच साल में आई हैं, जबकि पिछली बार उन्होंने यहां महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की प्रतिमा लगाने की घोषणा की थी। अब उषा के विरोध का वीडियो वायरल हो रहा है।
लगातार पांच साल तक मंत्री रही उषा ठाकुर को लेकर उनकी ही पार्टी में विरोध के स्वर उठे थे, जब उनका टिकट नहीं हुआ था। स्थानीय का मुद्दा भाजपाइयों ने भी उठाया था और कहा था कि अब यहां आयातित प्रत्याशी नहीं चलेगा, लेकिन पार्टी ने फिर से ठाकुर को महू से अपना प्रत्याशी बनाया है, लेकिन इस बार उषा की चुनावी डगर आसान नजर नहीं आ रही है। बार-बार महू विधानसभा के गांवों में उनका विरोध हो रहा है। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उषा ठाकुर जीप पर खड़ी हैं और लोगों ने उन्हें घेर रखा है। भीड़ में से लोग कह रहे हैं कि अब पांच साल बाद आई हो। महाराणा प्रताप की प्रतिमा को लेकर भी वीडियो में कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि उन्होंने पिछले चुनाव में वादा किया था कि यहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाई जाएगी, लेकिन इस मामले में कुछ नहीं हुआ। ठाकुर प्रतिमा लगाने की घोषणा फिर कर रही है, लेकिन कार्यकर्ता अड़े हुए हैं कि उन्हें तो अभी काम शुरू करने का प्रमाण चाहिए। इस मामले में जब हमारे अग्रिबाण प्रतिनिधि ने जानकारी निकाली तो मालूम चला कि यह वीडियो सिमरोल के पास के शिवनगर का हैं। यहां करणी सेना ने उनका विरोध किया था। करणी सेना का आक्रोश था कि आंदोलन के बाद उन पर प्रकरण दर्ज किया गया था और उसे अभी तक वापस भी नहीं लिया गया है। वीडियो में ठाकुर जवाब भी दे रही हैं, लेकिन कार्यकर्ता सुनने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि उषा से जुड़े समर्थकों का कहना है कि यह विरोध सोची-समझी रणनीति के तहत कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved