img-fluid

करणी सेना का बंद वापस हुआ लेकिन चौराहों पर पुलिस लगी रही

December 07, 2023

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में करणी सेना ने कल टॉवर पर किया था चक्का जाम-11 मांगे रखी थी-चामुण्डा चौराहा और टॉवर चौक पर पुलिस लगी

उज्जैन। करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की राजस्थान के जयपुर में हुई दिनदहाड़े हत्या के विरोध में कल प्रदेश सहित उज्जैन में भी करणी सेना और राजपूत समाज ने प्रदर्शन और चक्का जाम किया था। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी सहित 11 मांगों को लेकर आज प्रदेश बंद का आह्वान किया था। मांगे माने जाने पर इसे वापस ले लिया गया, लेकिन एहतियात के तौर पर आज सुबह से चामुण्डा चौराहा और फ्रीगंज में भारी पुलिस बल लगा हुआ है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इसके विरोध में बुधवार दोपहर उज्जैन में करणी सेना ने टॉवर चौक पर चक्का जाम किया था और नाराज कार्यकर्ताओं तथा समाजजनों ने आरोपियों के एनकाउंटर सहित 10 मांगे रखी थी। साथ ही आज प्रदेश बंद का आह्वान किया था। मांगे माने जाने के बाद बंद का आह्वान करणी सेना ने वापस ले लिया, लेकिन एहतियात के तौर पर आज सुबह से चामुण्डा माता चौराहा से लेकर टॉवर चौक और शहीद पार्क पर पुलिस फोर्स लगा दी गई थी। टॉवर चौक पर वज्र वाहन और फायर ब्रिगेड सहित अमला लगा हुआ था। अधिकारियों के मुताबिक भले ही करणी सेना ने आज प्रदेश बंद का आह्वान वापस ले लिया हो, फिर भी एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल शहर के चुनिंदा स्थानों पर लगाया गया है।



एनआईए से जांच सहित इन मांगों पर बनी सहमति, बंद निरस्त
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोगामेड़ी की हत्या को लेकर करणी सेना ने मांग रखी थी कि शूटरों को 72 घंटे में गिरफ्तार कर गैंगस्टर लारेंस व रोहित गोदारा के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मामले की जांच एनआईए से कराने की अनुशंसा की जाए। गोगामेड़ी को सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जांच करें, ट्रायल फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए, जांच के दौरान थाना अधिकारी और बीट अधिकारी लाईन हाजिर रहेंगे, सुखदेव के परिजनों को आर्थिक सहायता और नौकरी के लिए राज्य शासन अनुशंसा करें। साथ ही उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाए। घायल अजीत सिंह के परिजनों को भी आथर््िाक सहायता दी जाए, गवाह को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही समाज के प्रतिष्ठित लोग जिन्हें खतरा है, उन्हें भी सुरक्षा मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि हमारी उक्त मांगे मान ली गई है। फिलहाल बंद को निरस्त कर दिया गया है।

Share:

लोकसभा चुनाव बाद एयरपोर्ट के लुक में नजर आएगा उज्जैन रेलवे स्टेशन

Thu Dec 7 , 2023
करीब 1 हजार करोड़ का है प्रोजेक्ट-खरगोन, सेंधवा इटारसी से मिलने वाली ट्रेन फतेहाबाद स्टेशन से मिलेगी, दक्षिणी राज्यों से आने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी उज्जैन। उज्जैन रेलवे स्टेशन करीब 2-3 साल बाद एयरपोर्ट जैसा नजर आएगा। इसके निर्माण का काम अगले वर्ष लोकसभा चुनाव के बाद शुरु होने की संभावना है। 650 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved