• img-fluid

    अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के खिलाफ उतरे करणी सेना और गुर्जर

  • December 01, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म देश के इतिहास के बड़े योद्धा और राजा पृथ्वीराज (Prithviraj) के जीवन पर आधारित है. वहीं अब इस फिल्म को लेकर राजस्थान (rajasthan) में फिल्म को लेकर विवाद बढ़ चुका है. फिल्ममेकर्स(Filmmakers) को करणी सेना (Karni Sena) और गुर्जरों (Gujjars) ने चेतावनी(warned) दी है और कहा है कि इतिहास से छेड़छाड़ हुआ तो बर्दाश्त नहीं करेंगे.
    यशराज फिल्म प्रोडक्शन (yash raj film production) की आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) को लेकर करणी सेना के साथ-साथ गुर्जरों ने आपत्ति जताई है. करणी सेना ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अंतिम क्षत्रिय हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर बनने वाली फिल्म का टीजर रिलीज किया है. अक्षय कुमार की इस फिल्म का टाइटल केवल ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) है जो कि इतने बड़े योद्धा के लिए कतई सम्मानजनक नहीं है.



    श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि इसके आगे फिल्म में और क्या अपमानजनक है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. फिल्म का टाइटल पृथ्वीराज नहीं, बल्कि पृथ्वीराज चौहान होना चाहिए. टाइटल बदले नहीं तो विरोध होगा.
    वहीं गुर्जर नेता, हिम्मत सिंह गुर्जर ने कहा, ‘लेकिन अबकी बार विरोध के लिए केवल करणी सेना ही मैदान में नहीं कूदी है. राजस्थान में गुर्जर आरक्षण की लड़ाई लड़ने वाले गुर्जरों ने भी फिल्म पर आपत्ति जताई है. गुर्जरों का कहना है कि पृथ्वीराज चौहान गुर्जर नहीं, बल्कि राजपूत थे.

    ये है फिल्म की पूरी टीम
    इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त, सोनू सूद भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं मानुषी छिल्लर फिल्म में संयोगिता की भूमिका में नजर आने वाली हैं. इसके डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं. इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है.

    Share:

    IPL 2022 : मुम्बई ने हार्दिक और राहुल को पंजाब ने छोड़ा, चौंका गए ये फैसले

    Wed Dec 1 , 2021
    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (Indian Premier League-2022) से पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन (IPL 2022 retention list) किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. पुरानी आठ टीमों ने कई हैरान करने वाले फैसले लिए हैं, जिनमें कई बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या (Mumbai […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved