बेंगलुरु (Bengaluru) । कर्नाटक (Karnataka) के उडुपी जिले (Udupi district) में रविवार को अज्ञात हमलावर ने एक ही परिवार के 4 सदस्यों की चाकू मारकर हत्या (killing) कर दी। पुलिस के अनुसार, एक नकाबपोश व्यक्ति जबरन घर में घुसा और हसीना व उसके तीन बच्चों पर बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना जिले के केमन्नू इलाके की है। हसीना की उम्र 46 साल थी और उसके क्रमश: 23, 21 और 12 साल के थे।
सूत्रों ने बताया कि पीड़िता का पति खाड़ी देश में काम करता है। उडुपी जिले के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है। इस हत्याकांड को लेकर इलाके में दहशत भरा माहौल है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं। पड़ोस की एक लड़की ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि हंगामे की आवाज सुनकर वह घटनास्थल पर पहुंची। यहां मौजूद संदिग्धों ने उसे भी धमकी दी जिससे वह बहुत डर गई।
महाराष्ट्र में युवक की हत्या का आरोपी व्यक्ति यूपी से गिरफ्तार
दूसरी ओर, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आपसी विवाद के बाद 19 वर्षीय एक युवक की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर से 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अपराध यूनिट-2 के सीनियर पुलिस निरीक्षक सचिन चौधरी ने बताया कि 8 नवंबर को ठाणे के भिवंडी इलाके में नारपोली पुलिस थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। चौधरी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के साथ तकनीकी व खुफिया जानकारी के आधार पर पीड़ित की पहचान की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved