img-fluid

Karnataka: कार में मिले तीन जले शव, छिपे खजाने की तलाश में निकले थे

March 24, 2024

बेंगलुरु (Bengaluru)। कर्नाटक (Karnataka) के तुमाकुरु (Tumakuru) में एक कार के अंदर तीन जले हुए शव पाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि मृतक मंगलुरु के बेलथानगाड़ी तालुक (Belthanagadi taluk of Mangaluru) के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक उन तीनों को किसी खजाने की लालच में बुलाया गया था और फिर लूट लिया गया। इसके बाद हत्या करके एक झील किनारे कार में शव छोड़ दिए गए। तुमाकुरु के एसपी अशोक केवी (SP Ashok KV) ने कहा कि जांच टीम को घटना के बारे में कई अहम सबूत मिले हैं। जल्द ही पूरे गैंग को पकड़ लिया जाएगा।


बता दें कि कुचांगी गांव के पास एक झील के किनारे कार खड़ी पाई गई थी। जब तलाशी ली गई तो पता चला कि कार में तीन जले हुए शव पड़े हैं। पुलिस को आशंका है कि इन तीनों की हत्या किसी और जगह की गई थी। इसके बाद शवों को आग लगाई गई और लाकर यहां छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि इस केस के बारे में काफी जानकारी मिल गई है और जल्द ही पूरा खुलासा कर दिया जाएगा।

छिपे खजाने का है मामला
पुलिस का कहना है कि यह मामला किसी छिपे हुए खजाने का है। आरोपियों ने तीनों को खजाने की लालच देकर बुलाया था। उनका कहना था कि उन्हें कोई गड़ा हुआ खजाना मिल गया है जिसमें सोने-चांदी के गहने हैं और वे सस्ती कीमत में बेचना चाहते हैं। जब पैसा लेकर ये तीनों उनसे मिलने पहुंचे तो उन्होंने पैसा लूट लिया और इनकी हत्या कर दी।

पुलिस के सूत्रों का कहना है कि इस अपराध में 6 लोग शामिल थे। इनमें से तीन की पहचान भी कर ली गई है और तलाश जारी है।फरेंसिक रिपोर्ट में सामने आया है कि इनकी हत्या कहीं और की गई थी। हत्या के बाद शवों को जलाया गया और सुनसान इलाके में छोड़ दिया गया। आरोपियों को लगता था कि शवों को जला देने पर जल्दी उनकी पहचान नहीं हो पाएगी।

Share:

लोकसभा चुनावः बसपा ने जारी की पहली सूची, 16 में सात मुस्लिम उम्मीदवार

Sun Mar 24 , 2024
लखनऊ (Lucknow)। बसपा (BSP) ने यूपी लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha elections) के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची (first list of candidates) जारी कर दी है। इसमें 16 प्रत्याशियों का नाम हैं। इसमें 7 प्रत्याशी मुस्लिम (7 candidates are Muslim) हैं। लोकसभा सीट सहारनपुर से माजिद अली बसपा उम्मीदवार होंगे। मायावती ने कैराना से श्रीपाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved