• img-fluid

    कर्नाटक शिक्षक भर्ती घोटाला: CID की 51 जगहों पर एक साथ छापेमारी, 38 शिक्षक गिरफ्तार

  • October 20, 2022

    बेंगलुरु। कर्नाटक के कथित शिक्षक भर्ती घोटाले (Karnataka’s alleged teacher recruitment scam) में सीआईडी (CID) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शिक्षकों की नियुक्ति में हुई अनियमितता (irregularity) की जांच कर रही सीआईडी ने चार जिलों में 51 जगहों पर एक साथ छापेमारी (raid together) की। जहां से 38 शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें कथित तौर पर भर्ती घोटाले में अवैध रूप से नियुक्त (illegally appointed) किया गया था। दो महीने पहले विधान सौधा थाने में 2012-13 और 2014-15 में शिक्षकों की नियुक्ति में अनियमितता की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद सीआईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की।

    शिकायत के बाद सीआईडी ने बुधवार को 38 शिक्षकों को गिरफ्तार कर छापेमारी की। सीआईडी ने कहा कि 24 शिक्षकों को कोलार से, पांच को बेंगलुरु दक्षिण से, तीन को चिक्कबल्लापुरा से और पांच को चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अन्य का पता लगाने का प्रयास जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान 30 से अधिक टीमों ने एक साथ कार्रवाई की।


    छापेमारी को 18 उपाधीक्षकों और 14 निरीक्षकों ने अन्य कर्मियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। शिक्षा विभाग ने आंतरिक जांच के बाद हाल ही में सीआईडी को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें भ्रष्टाचार के जरिए नियुक्त किए गए शिक्षकों का विवरण दिया गया था। रिपोर्ट के आधार पर सीआईडी ने विशेष टीमों का गठन कर छापेमारी की।

    अगस्त और सितंबर में विधान सौधा पुलिस थाने और हलासुरु गेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद यह घोटाला सामने आया। इसकी गंभीरता को देखते हुए सरकार ने विस्तृत जांच के लिए मामले को सीआईडी को सौंप दिया। इससे पहले सीआईडी अधिकारियों ने शिक्षा विभाग के निदेशकों और पूर्व संयुक्त निदेशकों सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया था। साथ ही 12 शिक्षकों को भी गिरफ्तार किया था, जिन्होंने अवैध रूप से नौकरी हासिल की थी और कई वर्षों से सेवा कर रहे थे।

    Share:

    20 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

    Thu Oct 20 , 2022
    1. रूस से ताबड़तोड़ हमलों से यूक्रेन में गहराया बिजली संकट, आज से बंद रहेगी आपूर्ति रूस (Russia) के लगातार जारी मिसाइल हमलों और गोलाबारी (Missile attacks and firepower) से यूक्रेन (Ukraine) के गांव, कस्बे और कुछ शहर बिजली के बिना अंधकार में डूब गए (Drowned in darkness without electricity) हैं। रूस ने ऊर्जा प्रतिष्ठानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved