• img-fluid

    कर्नाटक: कांग्रेस को झटका, पूर्व CM जगदीश शेट्टार ने फिर थामा BJP का दामन

  • January 25, 2024

    नई दिल्ली: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थामा. ज्वाइनिंग के दौरान बीएस येदियुरप्पा और बीवाई राघवेंद्र भी मौजूद थे. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले शेट्टार ने बीजेपी छोड़ दी थी और कांग्रेस का दामन थाम लिया था.


    टिकट न मिलने पर उन्होंने बीजेपी छोड़ दी थी. जगदीश शेटर लिंगायत सुमदाय से आते हैं. शेट्टार के अलावा कर्नाटक के पूर्व मंत्री शंकर पाटिल मुनीकप्पा भी बीजेपी में शामिल होंगे. विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम शेट्टार के साथ शंकर पाटिल ने भी पार्टी छोड़ दी थी.

    विधानसभा चुनाव में शेट्टार ने छोड़ी थी BJP
    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने पिछले साल अप्रैल में कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. कांग्रेस में शामिल होने पर शेट्टार ने कहा था कि मुझे सत्ता की भूख नहीं, मैं केवल सम्मान चाहता हूं. उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट ना देकर मेरा अपमान किया है. मैं महत्वाकांक्षी व्यक्ति नहीं हूं और ना ही मैं सत्ता का भूखा हूं.

    Share:

    ममता के बाद नीतीश ने भी दिया राहुल को झटका, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में नहीं होंगे शामिल

    Thu Jan 25 , 2024
    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े देश में इन दिनों काफी चुनावी शोर है. इसी बीच कांगेस की अगवानी वाले इंडिया गठबंधन के घटक दलों में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी शामिल है. लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved