बेंगलुरु । कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के मोलकालमुरु तालुक में बीजीकेरे के पास रविवार सुबह जीप और बस की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक रायचूर जिले के लिंगसुर तालुक के निवासी थे। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं जिनको उपचार के लिए बेल्लारी के अस्पताल में भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक मजदूर जीप में सवार थे जो ग्राम पंचायत के चुनाव में वोट डालने के लिए जा रहे थे। जिस बस से कार की टक्कर हुई वह बेंगलुरु से लिंगसूर की ओर जा रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved